ETV Bharat / state

कन्नौज: झांसी से लौट रहे 12 मजदूरों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:26 PM IST

कन्नौज में झांसी से लौट रहे 12 मजदूरों को परीक्षण के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. ये मजदूर लोडर पर सवार होकर झांसी आ रहे थे, जिसे गांधी चौक चौराहे पर एएसपी ने रोक दिया.

12 labours quarantined in kannauj
कन्नौज में 12 मजदूरों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

कन्नौज: जिले में लोडर पर सवार 12 मजदूर झांसी से लौट रहे थे, जिन्हें एएसपी ने कस्बे के गांधी चौराहे पर रोक लिया. इसके बाद सभी मजदूरों को परीक्षण के लिए सीएचसी तिर्वा में लाया गया. सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद महेन्द्र नीलम इंटर कॉलेज तिर्वा में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.

मंगलवार की दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और तिर्वा कोतवाल इन्द्रपाल सरोज पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान एक लोडर पर सवार 12 लोगों को देखकर पुलिस ने लोडर रोकने का निर्देश दिया. एएसपी ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी झांसी से गेंहू की कटाई कर वापस लौट रहे हैं.

लोडर पर सवार मजदूर तिर्वा क्षेत्र के नजरापुर पट्टी, रामपुर निवादा, विंसधुआ और मडैयनपुर्वा गांव के निवासी हैं. इस पर पुलिस ने परीक्षण के लिए सभी मजदूरों को सीएचसी तिर्वा भेज दिया है, जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया. इसके बाद सभी को महेन्द्र नीलम इंटर कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.

कन्नौज: जिले में लोडर पर सवार 12 मजदूर झांसी से लौट रहे थे, जिन्हें एएसपी ने कस्बे के गांधी चौराहे पर रोक लिया. इसके बाद सभी मजदूरों को परीक्षण के लिए सीएचसी तिर्वा में लाया गया. सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद महेन्द्र नीलम इंटर कॉलेज तिर्वा में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.

मंगलवार की दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और तिर्वा कोतवाल इन्द्रपाल सरोज पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान एक लोडर पर सवार 12 लोगों को देखकर पुलिस ने लोडर रोकने का निर्देश दिया. एएसपी ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी झांसी से गेंहू की कटाई कर वापस लौट रहे हैं.

लोडर पर सवार मजदूर तिर्वा क्षेत्र के नजरापुर पट्टी, रामपुर निवादा, विंसधुआ और मडैयनपुर्वा गांव के निवासी हैं. इस पर पुलिस ने परीक्षण के लिए सभी मजदूरों को सीएचसी तिर्वा भेज दिया है, जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया. इसके बाद सभी को महेन्द्र नीलम इंटर कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.