कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिहार प्रान्त के कटिहार जिले के रहने वाले लगभग 16 लोग कन्नौज के सौरिख रिक्शा लेकर पहुंचे. इन रिक्शा चालकों ने ईटीवी भारत से अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि दिल्ली के लाजपत नगर में रहकर रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.
रिक्शा चालक सुधीर शर्मा का कहना है, 'देश मे फैली कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते रिक्शा चलाना तो दूर लोगों का बाहर निकलना बंद है. इस कारण हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए थे. इसीलिए हम लोग अपने घर के लिये रिक्शा से चल पड़े.'
कन्नौज: ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया गाली-गलौज कर मारपीट का आरोप
सुधीर ने बताया कि वे लोग चार दिन से रिक्शा चलाकर यहां पहुंचे हैं और अभी पता नहीं कितने दिन रास्ते में लगेंगे. वहीं जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हम लोग सभी एक ही जनपद के रहने वाले हैं.