कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बलई गांव के सामने चल रहे एनएच-91 हाईवे चौड़ीकरण के काम के दौरान एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे कंपनी के उच्चाधिकारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चुरी में रखवा दिया. साथ काम रहे मजदूरों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए.
क्या है पूरा मामला
एटा जनपद निवासी दिलबाग (18) पुत्र अख्तर एनएच-91 हाईवे चौड़ीकरण करने वाली कंपनी में मजदूरी करने का काम करता था. सदर कोतवाली क्षेत्र के बलई गांव के सामने नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है. शनिवार की देर रात युवक काम के दौरान कैमरा चला रहा था. कैमरा में लगी मापक छड़ी को ऊपर उठाने के दौरान ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गई. इससे युवक करंट की चपेट में आ गया. युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बाइक रैली निकालने पर प्रधान प्रत्याशी समेत 21 पर FIR दर्ज
साथी मजदूरों ने आनन फानन में कंपनी के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. हादसे की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.