ETV Bharat / state

न्याय न मिलने पर युवक ने पत्नी-बच्चे के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी - मारपीट

कन्नौज (kannauj) में घर में घुसकर गर्भवती पत्नी और परिजनों को पीटने वालों पर कार्रवाई न होने से पर पीड़ित युवक न्याय (Justice) के लिए दर दर भटक रहा है. पीड़ित ने कहा कि आगर न्याय नहीं मिला तो वह पत्नी और बच्चे के साथ आत्मदाह (Self-immolation) कर लेगा.

आत्मदाह की दी चेतावनी
आत्मदाह की दी चेतावनी
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 2:17 PM IST

कन्नौज : ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा गांव में घर में घुसकर गर्भवती पत्नी व परिजनों को पीटने वालों पर कार्रवाई न होने से पर पीड़ित युवक न्याय के लिए दर दर भटक रहा है. पीड़ित ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही पुलिस पर मामले की ठीक तरह से जांच न करने का आरोप लगाया है. न्याय न मिलने पर पीड़ित युवक ने पत्नी व बच्चे के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा युवक
ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र रामसिंह ने मंगलवार डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह कानपुर में रहकर पढ़ाई करता है. लॉकडाउन लगने की वजह से वह वापस अपने घर आ गया था. 14 मई 2021 को अपनी पत्नी गर्भवती पत्नी सुनीता व परिजनों के साथ घर में बैठा था. तभी गांव के ही कुछ लोग शोरगुल करते हुए उसके घर में घुस आए. विरोध करने पर उसके व गर्भवती पत्नी और परिजनों के साथ मारपीट की. जिसके बाद उसने ठठिया थाना में मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ से परेशान दिव्यांग महिला ने SSP ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास

जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसकी दर्ज एफआईआर में पुलिस पर हमला करने वालों के नाम भी बढ़ा दिए गए. पुलिस पर हमला करने वालों को तो गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसके परिवार पर हमला करने वाले रामनिवास, राजीव, पुष्पेंद्र, विजय, नीतू, सुगर सिंह, ब्लास्टर, कुलदीप, सचिन की गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही पुलिस से मिलकर सभी आरोपी धीरे धीरे एफआईआर से नाम कटवा रहे हैं. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि दूसरे पक्ष से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर उसके पक्ष के लोग जेल भी जा चुके हैं, लेकिन उसकी दर्ज रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पीड़ित ने डीएम से मामले की जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है.

जितेंद्र ने बताया कि वह बीएड-टीईटी पास है. उस पर दर्ज झूठी एफआईआर के चलते उसका कैरियर बर्बाद हो रहा है. साथ ही न्याय न मिलने पर युवक ने पत्नी और बच्चे के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

कन्नौज : ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा गांव में घर में घुसकर गर्भवती पत्नी व परिजनों को पीटने वालों पर कार्रवाई न होने से पर पीड़ित युवक न्याय के लिए दर दर भटक रहा है. पीड़ित ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही पुलिस पर मामले की ठीक तरह से जांच न करने का आरोप लगाया है. न्याय न मिलने पर पीड़ित युवक ने पत्नी व बच्चे के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा युवक
ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र रामसिंह ने मंगलवार डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह कानपुर में रहकर पढ़ाई करता है. लॉकडाउन लगने की वजह से वह वापस अपने घर आ गया था. 14 मई 2021 को अपनी पत्नी गर्भवती पत्नी सुनीता व परिजनों के साथ घर में बैठा था. तभी गांव के ही कुछ लोग शोरगुल करते हुए उसके घर में घुस आए. विरोध करने पर उसके व गर्भवती पत्नी और परिजनों के साथ मारपीट की. जिसके बाद उसने ठठिया थाना में मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ से परेशान दिव्यांग महिला ने SSP ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास

जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसकी दर्ज एफआईआर में पुलिस पर हमला करने वालों के नाम भी बढ़ा दिए गए. पुलिस पर हमला करने वालों को तो गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसके परिवार पर हमला करने वाले रामनिवास, राजीव, पुष्पेंद्र, विजय, नीतू, सुगर सिंह, ब्लास्टर, कुलदीप, सचिन की गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही पुलिस से मिलकर सभी आरोपी धीरे धीरे एफआईआर से नाम कटवा रहे हैं. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि दूसरे पक्ष से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर उसके पक्ष के लोग जेल भी जा चुके हैं, लेकिन उसकी दर्ज रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पीड़ित ने डीएम से मामले की जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है.

जितेंद्र ने बताया कि वह बीएड-टीईटी पास है. उस पर दर्ज झूठी एफआईआर के चलते उसका कैरियर बर्बाद हो रहा है. साथ ही न्याय न मिलने पर युवक ने पत्नी और बच्चे के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.