ETV Bharat / state

औरेया हादसाः कन्नौज सपा कार्यकर्ताओं ने की मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख आर्थिक मदद की मांग

कन्नौज जिले के सपा नेताओं ने औरैया जनपद में मृतक आत्माओं की शान्ति के लिए कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की.

सपाइयों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि.
सपाइयों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि.
author img

By

Published : May 17, 2020, 12:21 AM IST

कन्नौज: औरैया में हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों की जान चली गई. गरीब मजदूरों की मौत से दुखी कन्नौज जिले के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपा नेताओं ने सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने हादसे में मृतक प्रवासी मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुर्घटना में मरने वाले मजदूरों के परिवार को एक-एक लाख की सहायता करके मानवता की मिशाल पेश की है.

प्रवासी मजदूर पैदल चलने को मजबूर
नवाब सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता को महामारी के दौर में मरने के लिए छोड़ दिया है. देश और प्रदेश में प्रवासी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती की इनके लिए अच्छी व्यवस्थाएं की जाएं.

नवाब सिंह यादव ने कहा कि सरकार से हमारा अनुरोध है कि मृतक परिवारों को दस-दस लाख रुपये दिए जाए. क्योंकि यहीं परिवार को चलाने वाले लोग थे, जिस परिवार का मुखिया ही खत्म हो हो गया हो उस परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हैं.

सत्ता में न होते हुए भी अपने नैतिक मूल्यों को समझा और मृतकों की आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक लाख देकर मदद की. आज मजदूरों की इस हालत का जिम्मेदार कौन है. बड़े दुःख के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि सरकार मजदूरों के लिए कुछ काम नहीं कर पा रही है.

कन्नौज: औरैया में हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों की जान चली गई. गरीब मजदूरों की मौत से दुखी कन्नौज जिले के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपा नेताओं ने सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने हादसे में मृतक प्रवासी मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुर्घटना में मरने वाले मजदूरों के परिवार को एक-एक लाख की सहायता करके मानवता की मिशाल पेश की है.

प्रवासी मजदूर पैदल चलने को मजबूर
नवाब सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता को महामारी के दौर में मरने के लिए छोड़ दिया है. देश और प्रदेश में प्रवासी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती की इनके लिए अच्छी व्यवस्थाएं की जाएं.

नवाब सिंह यादव ने कहा कि सरकार से हमारा अनुरोध है कि मृतक परिवारों को दस-दस लाख रुपये दिए जाए. क्योंकि यहीं परिवार को चलाने वाले लोग थे, जिस परिवार का मुखिया ही खत्म हो हो गया हो उस परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हैं.

सत्ता में न होते हुए भी अपने नैतिक मूल्यों को समझा और मृतकों की आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक लाख देकर मदद की. आज मजदूरों की इस हालत का जिम्मेदार कौन है. बड़े दुःख के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि सरकार मजदूरों के लिए कुछ काम नहीं कर पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.