कन्नौज: समाजवादी पार्टी अभी से मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गयी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के फरमान पर निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौधरी लोटन राम निषाद प्रदेश भ्रमण पर निकले हैं. जिनका उद्देश्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को सपा से जोड़ने का है. सपा कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी लोटन राम निषाद ने कहा, कि मौजूदा सरकार ने वोट को लेकर पिछड़ा वर्ग को बिसरा दिया है. साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को भी गलत ठहराया.
मीडिया से बातचित में उन्होंने कहा, कि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को बहलाकर वोट तो हासिल कर लिया, लेकिन अब उनसे किनारा कर रही है, उनका हक नहीं दे रही है.
इसे भी पढ़ें: अलीगढ़: बाबरी मंडी इलाके के घरों के बाहर लगे "यह घर बिकाऊ है" के पोस्टर