कन्नौज: सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी के सामने जीटी रोड किनारे टेम्पो के इंतजार में खड़े कुछ लोगों को रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं आक्रोशित भीड़ ने चालक को पकड़कर पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. खबर है कि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.
दरअसल, शनिवार को सदर कोतवाली के जीटी रोड स्थित मानीमऊ चौकी के सामने रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लोग खड़े होकर टेम्पो का इंतजार कर रहे थे. तभी दिल्ली से कानपुर की ओर जा रहे रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. ट्रक की चपेट में आकर उग्गापुरवा गांव निवासी नरेश (40) पुत्र छेदालाल, पंचमपुर गांव निवासी कल्लू (19) पुत्र सुंदर लाल व यासीनपुर गांव निवासी जूली शर्मा (30) पुत्री राम नरेश गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं डॉक्टरों ने नरेश की हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं ट्रक रेलवे की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक पर पहुंच गया. फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: तीन बार जेल जा चुका सीएम का फर्जी ओएसडी फिर से हुआ गिरफ्तार
खबर है कि इस हादसे के शिकार हुए नरेश को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि चालक किसी तरह पुलिस की कस्टडी से छूटकर दोबारा घटना स्थल पर पहुंच गया. चालक को देख आक्रोशित भीड़ ने पिटाई शुरू कर दिया. पुलिस ने किसी तरह से चालक को भीड़ से बचाया. पुलिस ने मरणासन्न हालत में चालक को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया है.