ETV Bharat / state

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - कोतवाल जयप्रकाश शर्मा

कन्नौज में रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ने बस समेत खुद को पुलिस के हवाल कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कन्नौज में
कन्नौज में
author img

By

Published : May 20, 2023, 3:26 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास के पास एक रोडवेज बस ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात सीमांत नगर मोहल्ला निवासी शरीफ (28) अपने दोस्त विष्णु (23) शिवा (26) और किदवई नगर निवासी रवि (25) के साथ बाइक पर बैठकर सफियापुर गांव के करीब स्थित एक ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक जीटी रोड पूर्वी बाइपास के पास पहुंची. इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में रोडवेज बस से कुचलकर शरीफ और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जबकि रवि और शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ने बस समेत खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.


यह भी पढे़ं-आगरा से नोएडा जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार, एक की मौत और 14 अन्य घायल

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास के पास एक रोडवेज बस ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात सीमांत नगर मोहल्ला निवासी शरीफ (28) अपने दोस्त विष्णु (23) शिवा (26) और किदवई नगर निवासी रवि (25) के साथ बाइक पर बैठकर सफियापुर गांव के करीब स्थित एक ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक जीटी रोड पूर्वी बाइपास के पास पहुंची. इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में रोडवेज बस से कुचलकर शरीफ और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जबकि रवि और शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ने बस समेत खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.


यह भी पढे़ं-आगरा से नोएडा जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार, एक की मौत और 14 अन्य घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.