ETV Bharat / state

पुलिस ने कार से 2250 अवैध शराब की बोतलें की बरामद, दो गिरफ्तार - kannauj police

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद से प्रदेश भर में अवैध शराब को लेकर धर-पकड़ तेज हो गई है. इसी क्रम में कन्नौज पुलिस ने एक कार से 50 पेटी अवैध शराब बरमाद की है. साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पेटी में दो ब्रांड की करीब 2250 बोलते हैं. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:51 AM IST

कन्नौजः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने हुई मौतों के बाद कन्नौज में भी आबकारी विभाग व पुलिस सतर्क हो गई है. संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब के खिलाफ 72 घंटे धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में ठठिया पुलिस ने एक कार से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसमें दो ब्रांड की 2250 बोतले मिली है. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- शराब कांड में इतनी मौत हो गईं कि कोरोना से भी नहीं हुईंः सीएमओ


क्या है पूरा मामला
दरअसल अलीगढ़ जनपद में जहरीली शराब पीने से करीब 71 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने जहरीली शराब कांड में आगरा व अलीगढ़ के आबकारी आयुक्त को निलंबित कर दिया है. जहरीली शराब कांड के बाद इत्रनगरी में भी आबकारी व पुलिस टीम अलर्ट हो गई. आबकारी व पुलिस संयुक्त रूप से लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रही है. ठठिया थाना पुलिस के उपनिरीक्षक आशुतोष यादव ने छतरपुर बंबा पुलिया के पास से कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 50 पेटी अवैध शराब मिली है.

पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस को कार से 50 पेटी अवैध शराब मिली है. जिसमें दो ब्रांड की 2250 बोतले मिली है. पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम ठठिया थाना क्षेत्र के लूंजीपुर गांव निवासी सत्येंद्र व फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज गांव निवासी रवि पांडेय बताया है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है. साथ पुलिस ने कार व अवैध शराब के जखीरे को कब्जे में ले लिया है.

कन्नौजः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने हुई मौतों के बाद कन्नौज में भी आबकारी विभाग व पुलिस सतर्क हो गई है. संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब के खिलाफ 72 घंटे धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में ठठिया पुलिस ने एक कार से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसमें दो ब्रांड की 2250 बोतले मिली है. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- शराब कांड में इतनी मौत हो गईं कि कोरोना से भी नहीं हुईंः सीएमओ


क्या है पूरा मामला
दरअसल अलीगढ़ जनपद में जहरीली शराब पीने से करीब 71 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने जहरीली शराब कांड में आगरा व अलीगढ़ के आबकारी आयुक्त को निलंबित कर दिया है. जहरीली शराब कांड के बाद इत्रनगरी में भी आबकारी व पुलिस टीम अलर्ट हो गई. आबकारी व पुलिस संयुक्त रूप से लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रही है. ठठिया थाना पुलिस के उपनिरीक्षक आशुतोष यादव ने छतरपुर बंबा पुलिया के पास से कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 50 पेटी अवैध शराब मिली है.

पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस को कार से 50 पेटी अवैध शराब मिली है. जिसमें दो ब्रांड की 2250 बोतले मिली है. पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम ठठिया थाना क्षेत्र के लूंजीपुर गांव निवासी सत्येंद्र व फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज गांव निवासी रवि पांडेय बताया है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है. साथ पुलिस ने कार व अवैध शराब के जखीरे को कब्जे में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.