कन्नौज: जिले की पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं से छेड़खानी, दुष्कर्म समेत अन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आठ शातिर बदमाशों के खिलाफ 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक सभी बदमाश महिलाओं के साथ दुष्कर्म, छेड़खानी, हत्या, लूट जैसी घटनाओं में शामिल थे. ये बदमाश अगल 6 माह के अंदर जिले में पकड़े जाते हैं तो इन पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं से छेड़खानी, लूट, दुष्कर्म, हत्या जैसी घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की सूची बनाकर उन्हें जिला बदर किया जा रहा है. इसी कड़ी में कन्नौज पुलिस ने आठ शातिर बदमाशों को चिन्हित कर छह माह के लिए जिले बाहर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक सभी बदमाश गुंडागर्दी कर जनता में भय बनाकर महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म, लूट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक डर की वजह से लोग इन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने से भी डरते थे. जिसके चलते पुलिस ने चिन्हित कर जिला बदर की कार्रवाई की है.
इन शातिर बदमाशों को किया गया जिला बदर
पुलिस ने तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया गांव निवासी देशराज, रमेश, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रक्षपाल, सौरिख थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी चंदन, ठठिया थाना क्षेत्र के रतनापुर सरैया निवासी विकास उर्फ काला बच्चा, खामा गांव निवासी शिवप्रताप उर्फ दीपू, उमरगा गांव निवासी धर्मपाल, कश्मीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी प्रदीप उर्फ नन्हे के खिलाफ छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है. साथ ही जिला बदर अभियुक्तगण छह माह के अंदर जनपद की सीमा में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.