ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस ने चार माह बाद दर्ज की गैंगरेप की रिपोर्ट

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चार माह पहले मारपीट की रंजिश में दो भाइयों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन, पुलिस ने अब जाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

कन्नौज कोतवाली
कन्नौज कोतवाली
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:31 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों ने एक घर में घुसकर असलहे के बल पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया था. लेकिन, शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़िता ने न्याय पाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार माह बाद अब जाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़िता ने आरोपियों पर उसके पति और देवर पर जान से मारने की नियत से फायर करने का भी आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला के देवर व सास का बीते 25 जून को गांव के ही ब्रजकिशोर व रामबाबू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले थे. आरोप है कि मारपीट के बाद बीते 26 जून 2020 की दोपहर महिला को घर में अकेला पाकर दोनों भाइयों ने असलहे के बल पर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर दोनों भाइयों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की. महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे देवर व पति पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया. जिससे दोनों बाल-बाल बच गए. जिसके बाद दोनों भाई जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह कोतवाली रिपोर्ट लिखवाने गई तो पुलिस कर्मियों ने शिकायत दर्ज करने की बजाए भगा दिया. कहा कि उसके बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद से डाक के जरिए शिकायत की. उसके बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. थक हार कर पीड़िता ने न्याय पाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों ने एक घर में घुसकर असलहे के बल पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया था. लेकिन, शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़िता ने न्याय पाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार माह बाद अब जाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़िता ने आरोपियों पर उसके पति और देवर पर जान से मारने की नियत से फायर करने का भी आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला के देवर व सास का बीते 25 जून को गांव के ही ब्रजकिशोर व रामबाबू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले थे. आरोप है कि मारपीट के बाद बीते 26 जून 2020 की दोपहर महिला को घर में अकेला पाकर दोनों भाइयों ने असलहे के बल पर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर दोनों भाइयों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की. महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे देवर व पति पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया. जिससे दोनों बाल-बाल बच गए. जिसके बाद दोनों भाई जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह कोतवाली रिपोर्ट लिखवाने गई तो पुलिस कर्मियों ने शिकायत दर्ज करने की बजाए भगा दिया. कहा कि उसके बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद से डाक के जरिए शिकायत की. उसके बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. थक हार कर पीड़िता ने न्याय पाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.