ETV Bharat / state

Kannauj News : दबंगों ने कोल्ड ड्रिंक कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल - Sadar Kotwali Kannauj

कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र के एसबीएस इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार कोल्ड ड्रिंक बांटने के दौरान मारपीट हो गई. मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:02 AM IST

Kannauj News : दबंगों ने कोल्ड ड्रिंक कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वायरल वीडियो.

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के एसबीएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान में कर्मचारियों से विवाद के बाद दबंग युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के सामने युवकों ने कोल्ड ड्रिंक कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इतना ही नहीं कुर्सियां व अन्य सामान भी तोड़ दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वाले युवकों के आगे खाकी पूरी तरह से लाचार नजर आई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. हालाकिं ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत कन्नौज-मकरंदनगर रोड स्थित एसबीएस इंटर कॉलेज खेल मैदान में रविवार रात एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के कुछ कर्मचारी प्रचार कर रहे थे. जिसमें एक बड़ी स्क्रीन पर लोगों को मूवी दिखाई जा रही थी. साथ ही लोगों को फ्री में कोल्ड ड्रिंक भी बांटी जा रही थी. तभी किसी बात को लेकर कुछ युवकों और कर्मचारियों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दर्जनों युवक मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद युवकों ने उत्पात मचाते हुए कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ दिया. विरोध करने पर कर्मचारियों को भी जमकर पीटा.

मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें युवक कर्मचारी को पुलिस के सामने पीटते हुए नजर आ रहे है. कर्मचारी संजय ने बताया कि वह कोल्ड ड्रिंक बांट रहा था. तभी कुछ लोग गाली गलौज करने लगे. साथ ही मारपीट शुरू कर दी. आरोप लगाया कि मारपीट के दैरान उसका लैपटाप व कोल्ड ड्रिंक भी चोरी हो गया. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हो गया था. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Meerut News: गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता शिक्षक का शव, अलवर का रहने वाला था

Kannauj News : दबंगों ने कोल्ड ड्रिंक कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वायरल वीडियो.

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के एसबीएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान में कर्मचारियों से विवाद के बाद दबंग युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के सामने युवकों ने कोल्ड ड्रिंक कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इतना ही नहीं कुर्सियां व अन्य सामान भी तोड़ दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वाले युवकों के आगे खाकी पूरी तरह से लाचार नजर आई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. हालाकिं ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत कन्नौज-मकरंदनगर रोड स्थित एसबीएस इंटर कॉलेज खेल मैदान में रविवार रात एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के कुछ कर्मचारी प्रचार कर रहे थे. जिसमें एक बड़ी स्क्रीन पर लोगों को मूवी दिखाई जा रही थी. साथ ही लोगों को फ्री में कोल्ड ड्रिंक भी बांटी जा रही थी. तभी किसी बात को लेकर कुछ युवकों और कर्मचारियों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दर्जनों युवक मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद युवकों ने उत्पात मचाते हुए कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ दिया. विरोध करने पर कर्मचारियों को भी जमकर पीटा.

मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें युवक कर्मचारी को पुलिस के सामने पीटते हुए नजर आ रहे है. कर्मचारी संजय ने बताया कि वह कोल्ड ड्रिंक बांट रहा था. तभी कुछ लोग गाली गलौज करने लगे. साथ ही मारपीट शुरू कर दी. आरोप लगाया कि मारपीट के दैरान उसका लैपटाप व कोल्ड ड्रिंक भी चोरी हो गया. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हो गया था. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Meerut News: गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता शिक्षक का शव, अलवर का रहने वाला था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.