कन्नौज: जिला काजी मौलाना अहमद सईद मुजद्दिदी ने मुस्लिम समाज के लोगों से घरों में ही रहकर शब बेदारी और इबादत करने की अपील की है. लॉकडाउन को देखते हुए कब्रों और मजारों पर भीड़ इकट्ठा करने के लिए मना किया है.
काजी मौलाना ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ाई लड़ रही है. जिसमें हमारा मुल्क भी शामिल है और ऐसे नाजुक हालात में हम सब का फर्ज है कि हम लोग भी शासन और प्रशासन की गाइडलाइन पर अमल करते हुए शब-ए-बारात के मौके पर कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में रहकर दुआ करें और इबादत करें.
काजी मौलाना ने कहा कि एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. बेवजह कहीं न जाएं. अपने घरों से बाहर न निकलें. अन्य दिनों की तरह जुमे के दिन भी नमाज घरों मे पढें. शासन, प्रशासन का हर हाल में सहयोग करें और लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करें.