कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में रहने वाले एक युवक से साइबर ठगों ने लकी ड्रा में 50 हजार अमेरिकी डॉलर के लिए चयनित होने के नाम पर 9.63 लाख रुपए ठग लिए. काफी समय बीतने के बाद भी जब लकी ड्रा की रकम नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी शिवपाल सिंह ने थाने में एक दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने बताया है कि बीते 28 दिसम्बर 2021 को उसे एक फोन आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एअरटेल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए अपना नाम आशीष मिश्रा बताया था. उसने कहा कि उसके नाम का चयन एक लकी ड्रा में हुआ है और इनाम में उसे 50 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. इसके लिए उसको 300 रुपए का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. रिचार्ज के बाद इनाम लेने की प्रक्रिया बताएंगे.
ठगों ने विभिन्न कामों के लिए रूपये लिए: पीड़ित ने बाताया कि बाद में उसे कहा गया कि अमेरिकी डॉलर को भारतीय रूपये में बदलने के लिए किसी शहनाज बेगम के खाते में 9500 रुपए जमा कराने होंगे. जब उसने ये पैसा जमा करा दिया तो उससे सेविंग एकाउंट को करंट एकाउंट में बदलने के लिए 28 हजार 500, इनाम की राशि पर टैक्स के लिए 49 हजार 500, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की रशीद कटवाने के लिए 72.5 हजार, लॉटरी कंफर्म होने के नाम पर 1 एक लाख 32 हजार 500, जीएसटी के नाम पर 2 लाख 64 हजार 500 और आरटीसीएस के नाम पर 23 हजार 500 खाते में जमा करा लिए.
साफ्टवेयर में वायरस का बहाना बना और रूपये ऐंठ लिए : इसके बाद आलोक मिश्रा ने फोन कर बताया कि बैंक खाते के साफ्टवेयर में वायरस आ जाने की वजह से दोबारा स्कैन कर रुपए भेजे जाएंगे. इसके लिए उसे 3 लाख 34 हजार 500 रुपए और देने होंगे. पीड़ित ने बताया कि धीरे धीरे कर ठगों ने उससे 9 लाख 63 हजार रुपए ठग लिए. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली में आशीष मिश्रा, आलोक मिश्रा और शहनाज बेगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी सारी खेती वाली जमीन का शर्तिया बैनामा कराकर रकम जमा की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप