ETV Bharat / state

Kannauj में पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, तफ्तीश शुरू - गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र

कन्नौज के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव मिले. पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.

husband and wife Death in kannauj
husband and wife Death in kannauj
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:47 PM IST

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया. पाठकनपुरवा गांव में पत्नी के सिर पर चोट के गहरे निशान पाये गए, जबकि पति का शव कमरे में ही मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद हो गया था. इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ग्राम प्रधान अरुण ने बताया कि गांव के संजू जाटव (35) पुत्र राधेश्याम राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार को संजू और उसकी 32 वर्षीय पत्नी गीता देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में मिला. दोनों के शवों को देखकर बच्चों ने अपने बाबा को घटना की जानकारी दी. गीता के सिर पर चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे.

ग्राम प्रधान ने कहा कि संजू का शव पास में ही मिला था. बेटे-बहू का शव देख पिता के होश उड़ गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. कहा जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं संजू के पिता राधेश्याम ने बताया कि वह घर के बाहर लेटे थे. नातिन ने आकर बेटे और बहू की मौत की सूचना दी. बेटा मजदूरी करके घर चलाता था. रात तक सब कुछ ठीक था. उसके बाद क्या हुए किसी को कुछ नहीं पता.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि....

पति और पत्नी के बीच रात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Meerut News : सीए के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया. पाठकनपुरवा गांव में पत्नी के सिर पर चोट के गहरे निशान पाये गए, जबकि पति का शव कमरे में ही मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद हो गया था. इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ग्राम प्रधान अरुण ने बताया कि गांव के संजू जाटव (35) पुत्र राधेश्याम राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार को संजू और उसकी 32 वर्षीय पत्नी गीता देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में मिला. दोनों के शवों को देखकर बच्चों ने अपने बाबा को घटना की जानकारी दी. गीता के सिर पर चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे.

ग्राम प्रधान ने कहा कि संजू का शव पास में ही मिला था. बेटे-बहू का शव देख पिता के होश उड़ गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. कहा जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं संजू के पिता राधेश्याम ने बताया कि वह घर के बाहर लेटे थे. नातिन ने आकर बेटे और बहू की मौत की सूचना दी. बेटा मजदूरी करके घर चलाता था. रात तक सब कुछ ठीक था. उसके बाद क्या हुए किसी को कुछ नहीं पता.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि....

पति और पत्नी के बीच रात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Meerut News : सीए के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.