ETV Bharat / state

युवक ने चुनाव में जबरन हराने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास, मची खलबली - Kannauj Cooperative Society Election

कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस युवक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

युवक
युवक
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:05 PM IST

कन्नौज: जनपद के सहकारी समिति के चुनाव में जबरन हराए जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कैरोसिन का डिब्बा छीनकर युवक को बचा लिया. पुलिस मामले में युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जनपद के ठठिया कस्बा निवासी अजय कनौजिया कैरोसिन का एक डिब्बा लेकर कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा. युवक ने सहकारी समिति के चुनाव में जबरन हराए जाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही अधिकारियों से न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर कैरोसिन का तेल छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. कैरोसिन डालकर खुदकर को आग के हवाले करने जा रहे युवक को देखकर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया.

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में सतर्कता बरते हुए युवक से कैरोसिन का डिब्बा छीनकर उसको काबू में कर लिया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. अजय कनौजिया ने बताया कि उसने सहकारी समिति का चुनाव लड़ा था. लेकिन उसको जबरन हरवा दिया गया. उसके वोटों को चुनाव में डालने नहीं दिया गया. जिसको लेकर उसने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की थी. लेकिन उसको न्याय नहीं मिला. जिससे आहत होकर उसने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर 151 में चालन कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-Suicide in Firozabad: जमीन के बंटवारे में पिता और भाइयों से नाराज युवक ने की आत्महत्या

कन्नौज: जनपद के सहकारी समिति के चुनाव में जबरन हराए जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कैरोसिन का डिब्बा छीनकर युवक को बचा लिया. पुलिस मामले में युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जनपद के ठठिया कस्बा निवासी अजय कनौजिया कैरोसिन का एक डिब्बा लेकर कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा. युवक ने सहकारी समिति के चुनाव में जबरन हराए जाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही अधिकारियों से न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर कैरोसिन का तेल छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. कैरोसिन डालकर खुदकर को आग के हवाले करने जा रहे युवक को देखकर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया.

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में सतर्कता बरते हुए युवक से कैरोसिन का डिब्बा छीनकर उसको काबू में कर लिया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. अजय कनौजिया ने बताया कि उसने सहकारी समिति का चुनाव लड़ा था. लेकिन उसको जबरन हरवा दिया गया. उसके वोटों को चुनाव में डालने नहीं दिया गया. जिसको लेकर उसने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की थी. लेकिन उसको न्याय नहीं मिला. जिससे आहत होकर उसने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर 151 में चालन कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-Suicide in Firozabad: जमीन के बंटवारे में पिता और भाइयों से नाराज युवक ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.