कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 'जल निगम समन्वय समिति' के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जल निगम के कर्मियों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2016 से लागू किए सातवां वेतन आयोग की ट्रेजरी के अनुसार देय भुगतान नहीं किया जा रहा है.
- जानकारी के अनुसार जल निगम कर्मियों ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कार्यालय पर धरना दिया.
- प्रदर्शन कर रहे जल निगम कर्मिओं ने कहा कि वह अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन जारी रखेगें.
- कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर मंडल स्तर प्रदर्शन के बाद लखनऊ में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
जल निगम सहायक अभियंता अनीश अंसारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों को वर्ष 2016 से सांतवें वेतनमान, पेंशन, अन्य देयकों का ट्रेजरी से भुगतान नहीं हो रहा है. छठवें वेतनमान का अवशेष भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है. प्रदर्शन के दौरान मौके पर अनीश अंसारी, आशीष गुप्ता, वीकेश कुमार, अभिषेक मौर्या, प्रदीप कुमार, गौरव केसरवानी, अरुण कुमार, अरविंद कुमार, गुफरान हुसैन, विनोद कुमार पाठक, पारुल अवस्थी, योगेंद्र कुमार, वीर सिंह, सुभाष चंद्र सहित अन्य जल निगम कर्मी मौजूद रहे.