ETV Bharat / state

मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप - तिर्वा कोतवाली

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. बीते 14 मई को दो महिलाओं के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद एक महिला के परिजनों ने दूसरी महिला के पति की पिटाई कर दी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : May 16, 2021, 3:54 PM IST

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपुरवा रैगावां गांव में दो महिलाओं में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक महिला के पति ने पत्नी की झूठी मौत होने की खबर ससुरालियों को दे दी. मौके पर पहुंचे ससुरालीजनों ने विवाद करने वाली दूसरी महिला के पति की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी ने आरोपी दंपति समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तिर्वा कोतवाली में तहरीर दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपुरवा रैगावां गांव निवासी पंकज की पत्नी निशा और शंभू दयाल की पत्नी शकुंतला के बीच बीते 14 मई को किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान पंकज ने शंभू दयाल को सबक सिखाने के लिए लड़ाई झगड़ा में निशा की मौत होने की झूठी खबर फोन कर ससुराल में दे दी. निशा की मौत की खबर सुनते ही ससुराल वाले आग बबूला हो गए. गांव पहुंचते ही पंकज के ससुरालीजनों ने घर के बाहर बैठे शंभू दयाल पर हमला बोल दिया. इस दौरान मारपीट में शंभू दयाल घायल हो गया. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया. गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान शनिवार की रात युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- बनारसी गुलाब की खुशबू से महकता है राष्ट्रपति भवन

दंपति समेत 6 के खिलाफ दी तहरीर

मृतक शंभू दयाल की पत्नी शकुंतला का आरोप है कि उसका पति बीते 14 मई को घर के बाहर बैठा था. तभी निशा की मौत की झूठी खबर सुनकर पहुंचे मायके पक्ष के चचेरे भाई भूरा, जुग्गीलाल, अनमोल, बहादुर, निशा व पकंज ने लात घूंसों से पति को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान शनिवार की रात पति की मौत हो गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपुरवा रैगावां गांव में दो महिलाओं में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक महिला के पति ने पत्नी की झूठी मौत होने की खबर ससुरालियों को दे दी. मौके पर पहुंचे ससुरालीजनों ने विवाद करने वाली दूसरी महिला के पति की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी ने आरोपी दंपति समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तिर्वा कोतवाली में तहरीर दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपुरवा रैगावां गांव निवासी पंकज की पत्नी निशा और शंभू दयाल की पत्नी शकुंतला के बीच बीते 14 मई को किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान पंकज ने शंभू दयाल को सबक सिखाने के लिए लड़ाई झगड़ा में निशा की मौत होने की झूठी खबर फोन कर ससुराल में दे दी. निशा की मौत की खबर सुनते ही ससुराल वाले आग बबूला हो गए. गांव पहुंचते ही पंकज के ससुरालीजनों ने घर के बाहर बैठे शंभू दयाल पर हमला बोल दिया. इस दौरान मारपीट में शंभू दयाल घायल हो गया. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया. गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान शनिवार की रात युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- बनारसी गुलाब की खुशबू से महकता है राष्ट्रपति भवन

दंपति समेत 6 के खिलाफ दी तहरीर

मृतक शंभू दयाल की पत्नी शकुंतला का आरोप है कि उसका पति बीते 14 मई को घर के बाहर बैठा था. तभी निशा की मौत की झूठी खबर सुनकर पहुंचे मायके पक्ष के चचेरे भाई भूरा, जुग्गीलाल, अनमोल, बहादुर, निशा व पकंज ने लात घूंसों से पति को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान शनिवार की रात पति की मौत हो गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.