कन्नौज: कन्नौज के तालग्राम विकास खंड में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. कन्नौज के गढ़ईया ऊसर के मौजा हिम्मत नगला में ग्रामीणों के लिए 5.71 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने से ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शौचालय का कार्य बंद करा दिया. उन्होंने ग्राम प्रधान और अधिकारियों पर सरकारी धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है.
ये है मामला
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसी कड़ी में तालग्राम विकास खंड के गढ़ईया ऊसर गांव के मौजा हिम्मतनगला में भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो रहा है. ग्राम प्रधान सर्वेश और अधिकारियों की मिली भगत से शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. शौचालय निर्माण में घटिया किस्म की ईंट और बालू का इस्तेमाल होने से नाराज ग्रामीणों ने शौचालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुस्से में आकर शौचालय का निर्माण कार्य भी बंद करवा दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी शौचालय निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल कर रहे है.
शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
शौचालय के निर्माण कार्य में दोएम किस्म की ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. गांववालों ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी गुणवत्ता को जांचने नहीं पहुंचा है. ग्राम पंचायत सचिव संजय पटेल का कहना है कि शौचालय निर्माण में मानक और गुणवत्ता दोनों का ही ध्यान रखा जा रहा है. निर्माण कार्य में किसी भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
सेम ईंट का किया जा रहा इस्तेमाल
गांव के ही रहने वाले विजय ने बताया कि शौचालय में सेम ईंट लगाई जा रही है. गिट्टी भी बुरादा वाली इस्तेमाल हो रही है. यह शौचालय बनने के कुछ ही दिन बाद टूटकर गिर जाएगा. रात के अंधेरे में शौचालय का लेंटर डाल दिया गया. गांव के ही कौशल कुमार ने बताया कि शौचालय की गुणवत्ता ठीक नहीं है. लेंटर में कम सरिया का इस्तेमाल किया गया है. बहुत दूरी पर सरिया डाली गई है. शौचालय के दरवाजे भी बहुत हल्के लगाए गए है. कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी देखने तक नहीं आए. सब मिलकर सरकारी धन से खुद की जेब भरने की फिराक में लगे हैं.