ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, मामला दर्ज - कन्नौज खबर

कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

विवाद के पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला
विवाद के पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:48 PM IST

कन्नौज: तीन तलाक पर रोक के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि 12 जनवरी 2018 को उसकी शादी अब्दुल कयाम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. पिता ने अपने हिसाब से खूब दान दहेज भी दिया था. बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका ससुरालीजनों के साथ विवाद होने लगा. आरोप लगाया है कि शुक्रवार को पति अब्दुल कयाम से विवाद होने लगा. जिस पर पति ने उसको तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने दी तहरीर
पीड़िता ने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह के दफ्तर पहुंची. जहां पीड़िता ने सीओ सिटी को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद सीओ सिटी ने महिला को कोतवाली भेज दिया. जहां पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. तलाक के बाद पीड़िता का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: तीन तलाक पर रोक के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि 12 जनवरी 2018 को उसकी शादी अब्दुल कयाम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. पिता ने अपने हिसाब से खूब दान दहेज भी दिया था. बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका ससुरालीजनों के साथ विवाद होने लगा. आरोप लगाया है कि शुक्रवार को पति अब्दुल कयाम से विवाद होने लगा. जिस पर पति ने उसको तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने दी तहरीर
पीड़िता ने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह के दफ्तर पहुंची. जहां पीड़िता ने सीओ सिटी को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद सीओ सिटी ने महिला को कोतवाली भेज दिया. जहां पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. तलाक के बाद पीड़िता का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.