कन्नौज: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन गांव से तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां दहेज में दो लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दिया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन गांव निवासी गुलअफशा पुत्री इलियास का निकाह करीब दो साल पहले सीतापुर के काजियारा मोहल्ला निवासी दिलशाद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. परिजनों ने सामर्थ के हिसाब से दान दहेज दिया गया था. लेकिन शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालीजन खुश नहीं हुए और शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति दिलशाद, जेठ इरशाद, काजिम, जेठानी अंगूर बेगम, रूखसार बेगम व ननद शमीम बानो दहेज में दो लाख रुपए की मांग करने लगे. इतना ही नहीं मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालीजनों ने मानसिक व शारीरिक रूप से पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- पांच दिन से लापता किसान का तालाब में मिला शव
वहीं, जब पीड़िता गुलअफशा ने इस मांग को पूरी करने में असमर्थता जताई, तो 19 फरवरी को पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई.
बेटी की हालत देख परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचकर पति दिलशाद समेत छह ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप