कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली में दहेज में कार न मिलने से नाराज पति व ससुरालीजनों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति पर जेवरात छीनने व पिता का मकान मां के नाम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ला के रहने वाले रामसर्वेश तिवारी की पुत्री निधि की शादी 6 जून 2006 को फर्रुखाबाद जनपद के पुराना कोठा परचा निवासी दीपशंकर उर्फ बच्चू के साथ हुई थी. पीड़िता के अनुसार उसके पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद पति दीपशंकर, ससुर राजेश कुमार अवस्थी, सास शकुंतला, ननद शीला, बुआ सास प्रभा कम दहेज की बात कहकर हर रोज प्रताड़ित करने लगे, साथ ही अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि उसको घर से निकाल दिया गया है. साथ ही पति की दूसरी शादी करने की धमकी भी दे रहे हैं.
पीड़िता ने दर्ज कराई पति समेत ससुरालीजनों पर रिपोर्ट
पीड़िता निधी ने सदर कोतवाली में पति दीपशंकर, ससुर राजेश कुमार अवस्थी, सास शकुंतला, ननद शीला, बुआ सास प्रभा व ड्राइवर सर्वेश राठौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि 2007 में बेटी पायल व साल 2011 में बेटी काव्या पैदा होने के बाद पति व अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद उसके पिता ने कृष्णा नगर मोहल्ला में रहने के लिए एक मकान बनवा दिया. लेकिन पति व ससुरालीजनों ने मकान अपने नाम करवाने का दबाव बनाने लगे. बात न मानने पर उसके जेवरात छीनकर घर से बाहर निकाल दिया. मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.