कन्नौज: तहसील परिसर में स्थापित कम्युनिटी किचन में बनने वाले भोजन के पैकेट गरीबों तक पहुचांने का चुनौतीपूर्ण कार्य भी अधिकारी व कर्मचारी बेहतर ढंग से कर रहे हैं. गरीबों के लंच पैकेट में पूड़ी-कचौड़ी के साथ तवे पर बनी रोटियां भी दी जा रही हैं. इस मामले को लेकर जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखते हुए ही उन लोगों की मांग पर तवे की रोटियां बनवा कर लंच पैकेट में दी जा रही हैं.
कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करने के लिए करीब 12 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर रहते हैं. हर दिन दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण एसडीएम अपूर्वा यादव की देखरेख में किया जा रहा है.
इस कम्युनिटी किचन में हर दिन करीब आठ सौ से एक हजार तक लंच पैकेट्स सुबह-शाम तैयार कराए जा रहे हैं. इन लंच पैकेट्स को तहसील स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में गरीबों तक पहुंचाने का काम भी बखूबी किया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि कम्युनिटी किचन में गरीब बुजुर्गों की सेहत का भी खास ख्याल रखा गया है.