कन्नौज: जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क इलाज मिल सके इसके लिए सरकार की ओर से आयुष्मान योजना चलाई जा रही है. जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है. इसके लिए लाभार्थी परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है. लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाकर घर-घर जाकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाएगा.
31 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जिन लाभार्थी परिवारों के अब तक गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, उन परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान विभाग की टीमें लाभार्थी परिवारों के घर-घर जाकर गोल्डन कार्ड बनाएगी. साथ ही जिले के सभी सामुदायिक केन्द्रों और कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा.
गोल्डन कार्ड बनाने पर आशा को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. जे. पी. सलोनिया बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने में आशा बहुओं की मदद ली जाएगी. कार्ड बनाने पर आशा को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. जिसमें एक लाभार्थी व्यक्ति के गोल्डन कार्ड बनवाने पर आशा को पांच रुपए प्रति परिवार की दर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. वहीं परिवार में एक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाने पर आशा को 10 रुपये प्रति परिवार की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को जन सेवा केंद्र को 30 रुपये प्रति गोल्डन कार्ड अदा करने पड़ेंगे.
प्रतिदिन की सूचना जिलास्तरीय अधिकारियों को देना होगा अनिवार्य
नोडल अधिकारी ने बताया कि बीसीपीएम संबंधित ब्लॉक में बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रतिदिन की सूचना जिला स्तरीय अधिकारियों को देना अनिवार्य होगा. इस विशेष अभियान की समय सीमा में आशा कार्यकर्ता संबंधित गांव के गोल्डन कार्ड विहीन परिवारो में संपर्क करेंगी. उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीक के जन सुविधा केंद्र पर ले जाकर उनका कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगी.
करीब एक लाख लाभार्थियों के ही बने गोल्डन कार्ड
जिला प्रोग्राम क्वार्डिनेटर डॉ. सतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 1,18,680 परिवार लाभ के पात्र हैं. वहीं आयुष्मान भारत योजना में करीब 5.93 लाख लाभार्थी हैं. जिसके सापेक्ष करीब 1,03,342 लाभार्थीयों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिनके पास गोल्डन कार्ड होगा और वह कोरोना पॉजिटिव होते हैं तो इनका इलाज इसी कार्ड के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान में 77,710 लाभार्थी परिवार के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है.
हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं मदद
आयुष्मान योजना में नाम जानने व अन्य जानकारी के लिए विभाग ने निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 जारी किया है. इस नंबर पर काल करके समस्या का समाधान पा सकते है. साथ ही आशा कार्यकर्ता से भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा अस्पतालों में तैनात आयुष मित्रों के द्वारा भी जानकारी ली जा सकती हैं.