कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव में कोरोना का मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. बता दें कि मरीज के परिजनों से लेकर जो भी लोग उसके सम्पर्क में अब तक आए हैं, उन सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजने में स्वास्थ्य अधिकारी जुट गए हैं.
शनिवार को कन्नौज के मोहल्ला काजीटोला में रहने वाले युवक का उसके परिजनों समेत सैम्पल लिया गया है. बताया जा रहा है कि काजीटोला में जिस युवक और उसके परिजनों के सैम्पल लिए गए हैं, वह ठठिया में मिले कोरोना मरीज का रिश्ते में मामा है.
दो दिन पहले ही वह कोरोना मरीज अपने भांजे से मिलकर वापस कन्नौज स्थित अपने घर लौटा था. प्रशासन ने पूरे काजीटोला मोहल्ले को क्वारंटाइन किया है. साथ ही शनिवार को कुल 34 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए सैफई भेज दिए गए हैं.
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि अब हर दिन करीब 20 से 22 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहीं इससे पहले तकरीबन 60 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में एक दिन में हुई रिकॉर्ड 10 हजार लोगों की जांच