ETV Bharat / state

दबंगों के डर से घर में कैद हुआ परिवार, तीन बेटियों ने स्कूल-कोचिंग जाना किया बंद - up latest news

कन्नौज में एक परिवार अपने दबंग पड़ोसियों के कारण खौफ के साये में जिंदगी जी रहा है. इस परिवार के लोग घर पर कैद होने को मजबूर हैं. तीनों बेटियों ने स्कूल और कोचिंग जाना तक छोड़ दिया है.

girls not going school coaching due to terror of dabang in kannauj
girls not going school coaching due to terror of dabang in kannauj
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 6:29 PM IST

कन्नौज: यूपी सरकार की ओर से महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए महिला हेल्प डेस्क से लेकर हेल्प लाइन तक चलाई जा रही है. इसके बावजूद कन्नौज में बेटियां सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं. दबंगों के उत्पीड़न का ये मामला जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के ग्यादीनपुरवा गांव में सामने आया है. यहां दबंग पड़ोसियों से परेशान एक परिवार घर में कैद हो गया है.

दबंगों से परेशानी के बारे में जानकारी देती महिला

पड़ोसियों के डर की वजह से बेटियों ने स्कूल और कोचिंग जाना भी छोड़ दिया है. जब पीड़ित परिवार ने पुलिस से दबंगों की शिकायत की तो पुलिस ने खानापूरी करते हुए आरोपी का शांतिभंग में चालान करके मामला रफादफा कर दिया. छूटने के बाद दबंग अब बेटियों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके बाद से तीनों बहनों ने घर से निकलना बंद कर दिया है.

ठठिया थाना क्षेत्र के ग्यादीनपुरवा गांव निवासी शिवानी कक्षा नौ, उसकी बड़ी बहन शुभि कक्षा 12 और छोटी बहन कक्षा छह में पढ़ रही हैं. सोमवार को शिवानी कोचिंग से पढ़कर घर वापस लौट रही थी. तभी घर के पास गली में पड़ोस का ही रहने वाला विनोद अपनी बाइक लिए खड़ा था. गली सकरी होने की वजह से शिवानी ने निकलने में दिक्कत होने पर विनोद से बाइक को साइड में खड़ी करने के लिए कहा. इससे नाराज विनोज ने उससे मारपीट शुरू कर दी.

चीख पुकार सुनकर बचाने के लिए मां, दो अन्य बेटियों के साथ पहुंची तो पड़ोसी ने उनके साथ भी गाली-गलौच और अभद्रता की. आरोप है कि युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित लड़की और उसके परिजनों को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर परिवार को दबंगों के चुंगल से मुक्त कराया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने ठठिया थाने में पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'

पुलिस से शिकायत करने से नाराज विनोद ने अपने भाई अजब सिंह और चाचा मानसिंह के साथ मिलकर दोबारा मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. दबंगों के खौफ के चलते तीनों बहनों ने कोचिंग व स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी विनोद का शांतिभंग में चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया. पीड़ित लड़की की बहन शुभि ने बताया कि दबंग पड़ोसी शिकायत करने की वजह से धमकी दे रहे हैं. स्कूल जाने पर गालियां देते हैं और निकलने नहीं दे रहे हैं. उनके डर से फिलहाल कोई भी स्कूल नहीं जा रहा है. वहीं मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने से बच रहा है.

कन्नौज: यूपी सरकार की ओर से महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए महिला हेल्प डेस्क से लेकर हेल्प लाइन तक चलाई जा रही है. इसके बावजूद कन्नौज में बेटियां सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं. दबंगों के उत्पीड़न का ये मामला जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के ग्यादीनपुरवा गांव में सामने आया है. यहां दबंग पड़ोसियों से परेशान एक परिवार घर में कैद हो गया है.

दबंगों से परेशानी के बारे में जानकारी देती महिला

पड़ोसियों के डर की वजह से बेटियों ने स्कूल और कोचिंग जाना भी छोड़ दिया है. जब पीड़ित परिवार ने पुलिस से दबंगों की शिकायत की तो पुलिस ने खानापूरी करते हुए आरोपी का शांतिभंग में चालान करके मामला रफादफा कर दिया. छूटने के बाद दबंग अब बेटियों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके बाद से तीनों बहनों ने घर से निकलना बंद कर दिया है.

ठठिया थाना क्षेत्र के ग्यादीनपुरवा गांव निवासी शिवानी कक्षा नौ, उसकी बड़ी बहन शुभि कक्षा 12 और छोटी बहन कक्षा छह में पढ़ रही हैं. सोमवार को शिवानी कोचिंग से पढ़कर घर वापस लौट रही थी. तभी घर के पास गली में पड़ोस का ही रहने वाला विनोद अपनी बाइक लिए खड़ा था. गली सकरी होने की वजह से शिवानी ने निकलने में दिक्कत होने पर विनोद से बाइक को साइड में खड़ी करने के लिए कहा. इससे नाराज विनोज ने उससे मारपीट शुरू कर दी.

चीख पुकार सुनकर बचाने के लिए मां, दो अन्य बेटियों के साथ पहुंची तो पड़ोसी ने उनके साथ भी गाली-गलौच और अभद्रता की. आरोप है कि युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित लड़की और उसके परिजनों को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर परिवार को दबंगों के चुंगल से मुक्त कराया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने ठठिया थाने में पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'

पुलिस से शिकायत करने से नाराज विनोद ने अपने भाई अजब सिंह और चाचा मानसिंह के साथ मिलकर दोबारा मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. दबंगों के खौफ के चलते तीनों बहनों ने कोचिंग व स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी विनोद का शांतिभंग में चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया. पीड़ित लड़की की बहन शुभि ने बताया कि दबंग पड़ोसी शिकायत करने की वजह से धमकी दे रहे हैं. स्कूल जाने पर गालियां देते हैं और निकलने नहीं दे रहे हैं. उनके डर से फिलहाल कोई भी स्कूल नहीं जा रहा है. वहीं मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने से बच रहा है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.