कन्नौजः जिले में एक युवती को नौकरी दिलाने के बहाने से एक माह तक एक युवक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. जब युवती किसी तरह युवक के चंगुल से छूटकर भागी तो उसने जाकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: 7 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
क्या था पूरा मामला-
जिले के एक मोहल्ले में युवती ने अपने ही पड़ोस के रहने वाले नीरज नाम के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह युवक उसको दिल्ली में नौकरी दिलवाने के बहाने ले गया था और एक माह तक शारीरिक शोषण करता रहा.
इधर परेशान परिजनों को जब बेटी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. किसी तरह जब युवती युवक के चंगुल से छूटी तो सीधे अपने परिजनों के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है.
यह मामला आज मेरे संज्ञान में आया है. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द उसकी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-श्रीकांत प्रजापति, पुलिस क्षेत्राधिकारी