कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा चौकी के पास पश्चिमी मड़ैया निवासी आनंद उर्फ पप्पू की 12 वर्षीय पुत्री नेहा घर के बाहर लगे हैंडपम्प पर कपड़े धो रही थी. अचानक 11 हजार वोल्टेज की लाइन का तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया. इससे वह उसकी चपेट में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसको लेकर विद्युत विभाग में लाइन हटाए जाने को लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
शव रखकर ग्रामीण मांग पर अड़े
12 वर्षीय बालिका की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. मृतक बच्ची की चाची उर्मिला ने बताया कि इससे पहले पांच हादसे हो चुके हैं. गांव के घरों के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन निकली है, जो पुरानी हो चुकी है. इसकी वजह से अक्सर तार टूट जाने से हादसे हो जाते हैं. हर साल इस तरह का हादसा होता है, जिसमें किसी न किसी की मौत होती है. हम लोगों की मांग है कि यह लाइन यहां से हटाई जाए. परिजनों के साथ ग्रामीण भी इस मांग को लेकर शव रखकर हंगामा कर रहे हैं.
पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों का समझाया
हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुट गई. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए और जर्जर लाइन को हटाया जाए. इस मांग को लेकर ग्रामीण अड़े हुए हैं. हालांकि पुलिस ने किसी तरह उनको समझाबुझाकर शांत करा दिया है.