कन्नौज: जिले के सेठ वासुदेव सहाय इंटर कॉलेज में बन रहे मिड-डे-मील के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही कॉलेज में अफरातफरी का माहौल बन गया. अध्यापकों ने सूझबूझ के चलते सभी बच्चों को कॉलेज परिसर से बाहर कर दिया. आग से जलते हुए सिलेंडर को कॉलेज मैदान के बीच में डाल दिया, जिसके बाद सिलेंडर में जल रही आग को बुझाने का प्रयास किया गया. अध्यापकों की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
शहर के बीचों-बीच स्थित सेठ वासुदेव सहाय इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं. इसी बची अचानक बच्चों के बीच सूचना पहुंची कि कॉलेज परिसर में बन रहे मिड-डे-मिल के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग की सूचना पर कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद अध्यापकों ने सूझबूझ के चलते सभी बच्चों को बाहर जाने का कहा, जिसमें कुछ बच्चे स्कूल की छत पर चढ़ गए. फिर खतरा देखते हुए छत से नीचे की ओर कूद गए.
ये भी पढ़ें- मेरठ: महिला ने मेडिकल कॉलेज से बच्चा किया चोरी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
आग लगने की सूचना पर कुछ नहीं सूझ रहा था, लेकिन ऐसे में कॉलेज परिसर में मौजूद अध्यापक योगेश ने अपनी सूझबुझ दिखाते हुए दिलेरी का काम किया. उन्होंने जलते हुए गैस सिलेंडर को कमरे से निकालते हुए मैदान तक ले गए और फिर उसमें आग बुझाने का काम किया. आग लगने की सूचना जैसे ही बच्चों को मिली. वैसे ही बच्चे छत पर चढ़ गए. बच्चों में खौफ इस कदर था कि वह छत की ऊंचाई देख कर भी रुके नहीं और एक के बाद एक छत से नीचे उतर गए. बच्चों ने बताया कि सिलेंडर में लगी आग की सूचना से वह पूरी तरह से घबरा गए थे.