ETV Bharat / state

कपड़ा व्यापारी की हत्या मामले में सात आरोपियों की 2.70 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें पूरा मामला.. - कन्नौज लेटेस्ट न्यूज

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में साल 2021 में कपड़ा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने सात आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों की 2 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली है.

etv bharat
आरोपियों की 2.70 करोड़ की संपत्ति जब्त
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:19 AM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में साल 2021 में कपड़ा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने सात आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों की 2 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की अन्य संपत्तियों की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस भी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आरोपियों पर हत्या के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं.

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला निवासी कपड़ा व्यापारी सोहेल उर्फ सोनू की बीते 27 अप्रैल 2021 में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों ने इरशाद खां, जुल्फिकार, हाशिम, राशिद, शहनबाज और शीबू अरशद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और फिर जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने अब सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने डीएम के आदेश पर सभी आरोपियों की दो करोड़ सत्तर लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. इसके अलावा गलत तरीके बनाई गई संपत्ति की भी पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी की हत्या में फरार 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इरशाद खां व जुल्फिकार पर साल 2008 में एक बच्चे की हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके अलावा साल 2011 में भी इरशाद व जुल्फिकार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. जानकारी के मुताबिक, हत्यारोपियों पर अलग-अलग मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में साल 2021 में कपड़ा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने सात आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों की 2 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की अन्य संपत्तियों की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस भी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आरोपियों पर हत्या के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं.

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला निवासी कपड़ा व्यापारी सोहेल उर्फ सोनू की बीते 27 अप्रैल 2021 में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों ने इरशाद खां, जुल्फिकार, हाशिम, राशिद, शहनबाज और शीबू अरशद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और फिर जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने अब सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने डीएम के आदेश पर सभी आरोपियों की दो करोड़ सत्तर लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. इसके अलावा गलत तरीके बनाई गई संपत्ति की भी पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी की हत्या में फरार 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इरशाद खां व जुल्फिकार पर साल 2008 में एक बच्चे की हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके अलावा साल 2011 में भी इरशाद व जुल्फिकार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. जानकारी के मुताबिक, हत्यारोपियों पर अलग-अलग मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.