ETV Bharat / state

हैवानियत: कन्नौज में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म, ईंट से हमला कर फोड़ी आंख - ईंट से हमला कर फोड़ी आंख

कन्नौज में बुजुर्ग महिला से गैंगरेप
कन्नौज में बुजुर्ग महिला से गैंगरेप
author img

By

Published : May 14, 2021, 11:25 AM IST

Updated : May 14, 2021, 2:15 PM IST

11:20 May 14

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और फिर ईंट से हमला कर उसकी आंख भी फोड़ दी गई. बुजुर्ग महिला को खून से लथपथ देख गांव में हड़कंप मच गया.

बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 70 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और हैवानियत किए जाने का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला के साथ पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. उसके बाद ईंट से सिर पर हमला कर आंख फोड़ दी गई और जबड़ा भी तोड़ दिया गया. सुबह अधमरी हालत में बुजुर्ग महिला को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं एसपी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुरुवार की रात अपने घर के बाहर मवेशी बांधने वाले हाता में सो रही थी. रात को सोते समय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. उसके बाद महिला के नाजुक अंग पर डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया गया. जब इतने से भी मन नहीं भरा तो ईंट से सिर पर हमला कर जबड़ा तोड़ दिया गया. ईंट के प्रहार से महिला की एक आंख भी फूट गई. 

ये भी पढ़ें: 'ममता' पर भारी शौक : कार के लिए मां ने अपना बच्चा बेच दिया

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल भी नोच लिया गया. शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने महिला को खून से लथपथ पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिजनों को मामले की सूचना दी. मां के साथ गैंगरेप की खबर सुनकर बेटा बदहवास हो गया. परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. 

बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक, कानपुर रेफर
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर बुजुर्ग महिला को कानपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. मामले की जांच के लिए चौकी प्रभारी गौरव को कानपुर भेजा गया है. वहीं जिला अस्पताल में घायल महिला का इलाज करने वाले डॉ. वीके शुक्ला ने बताया कि सुबह गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को परिजन को लेकर आए थे. बेहोशी की हालत में थी. नाक और कान से ब्लड निकल रहा था. नर्स से जांच कराने पर नाजुक अंगों से भी ब्लड निकल रहा था. हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. 

ग्रामीणों में चर्चा है कि मारपीट करने वाले ने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं मामले में न तो परिजन कुछ खुलकर बोल रहे हैं न ही पुलिस कुछ बताने को तैयार है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही दुष्कर्म होने या न होने की बात सामने आ सकती है. 

परिजनों ने नहीं दी तहरीर
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला जानवरों के पास सो रही थी. शुक्रवार को घायल हालत में मिली हैं. उनका कानपुर में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

परिजन महिला को लेकर कानपुर गए है. परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. फिलहाल महिला के सिर पर चोट मिली है. जांच की जा रही है. जल्द ही मामले की हकीकत सामने आ जाएगी.

-प्रशांत वर्मा, एसपी 

11:20 May 14

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और फिर ईंट से हमला कर उसकी आंख भी फोड़ दी गई. बुजुर्ग महिला को खून से लथपथ देख गांव में हड़कंप मच गया.

बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 70 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और हैवानियत किए जाने का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला के साथ पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. उसके बाद ईंट से सिर पर हमला कर आंख फोड़ दी गई और जबड़ा भी तोड़ दिया गया. सुबह अधमरी हालत में बुजुर्ग महिला को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं एसपी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुरुवार की रात अपने घर के बाहर मवेशी बांधने वाले हाता में सो रही थी. रात को सोते समय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. उसके बाद महिला के नाजुक अंग पर डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया गया. जब इतने से भी मन नहीं भरा तो ईंट से सिर पर हमला कर जबड़ा तोड़ दिया गया. ईंट के प्रहार से महिला की एक आंख भी फूट गई. 

ये भी पढ़ें: 'ममता' पर भारी शौक : कार के लिए मां ने अपना बच्चा बेच दिया

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल भी नोच लिया गया. शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने महिला को खून से लथपथ पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिजनों को मामले की सूचना दी. मां के साथ गैंगरेप की खबर सुनकर बेटा बदहवास हो गया. परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. 

बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक, कानपुर रेफर
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर बुजुर्ग महिला को कानपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. मामले की जांच के लिए चौकी प्रभारी गौरव को कानपुर भेजा गया है. वहीं जिला अस्पताल में घायल महिला का इलाज करने वाले डॉ. वीके शुक्ला ने बताया कि सुबह गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को परिजन को लेकर आए थे. बेहोशी की हालत में थी. नाक और कान से ब्लड निकल रहा था. नर्स से जांच कराने पर नाजुक अंगों से भी ब्लड निकल रहा था. हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. 

ग्रामीणों में चर्चा है कि मारपीट करने वाले ने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं मामले में न तो परिजन कुछ खुलकर बोल रहे हैं न ही पुलिस कुछ बताने को तैयार है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही दुष्कर्म होने या न होने की बात सामने आ सकती है. 

परिजनों ने नहीं दी तहरीर
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला जानवरों के पास सो रही थी. शुक्रवार को घायल हालत में मिली हैं. उनका कानपुर में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

परिजन महिला को लेकर कानपुर गए है. परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. फिलहाल महिला के सिर पर चोट मिली है. जांच की जा रही है. जल्द ही मामले की हकीकत सामने आ जाएगी.

-प्रशांत वर्मा, एसपी 

Last Updated : May 14, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.