ETV Bharat / state

कन्नौज में एक परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव, गांव की सीमाएं सील

यूपी के कन्नौज जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. प्रशासन ने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है.

covid-19 case in kannauj
कन्नौज में एक परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 5:03 PM IST

कन्नौज: जनपद के बहादुरपुर गांव के रिटायर्ड प्रधानाध्यापक और उनके दो बेटों के बाद अब पत्नी की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. विशुनगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त बहादुरपुर गांव निवासी 70 वृद्ध सहित उनके दो बेटे पत्नी और भतीजे के सैंपल 13 अप्रैल को लिए गए थे.

इन्हें जांच के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. बुधवार की शाम को आई जांच रिपोर्ट में वृद्ध और उनके दोनों बेटों को कोरोना पॉजिटिव पााया गया था. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्नी की जांच रिपोर्ट को भी पॉजिटिव बताया गया.

covid-19 case in kannauj
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से गांव किया गया सील.

गांव की सीमाओं को सीलकर पुलिस तैनात की गई है. डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला और सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने गांव का निरीक्षण किया.

सर्विलांस की ली जा रही मदद
एक ही परिवार के चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश के लिए पुलिस की सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है. इसके तहत संक्रमितों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन को ट्रेस कर उनके संपर्क में आने वाले नंबरों की तलाश कर ली जाएगी. पुलिस की सर्विलांस सेल को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं.

एसडीएम गौरव शुक्ला व सीओ शिवकुमार थापा ने बताया कि संक्रमित परिवार के ट्रैक्टर चालक व मजदूर की तलाश की जा रही है. इस परिवार व रिश्तेदार सहित 12 लोगों को गौतमबुद्ध हॉस्पिटल कनपटियापुर में क्वारंटाइन कराया गया है, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.


34 गांव किए गए सील
पुलिस ने विशुनगढ़ और सौरिख थाने की सीमा को सील कर दिया है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सौरिख-विशुनगढ़ की सीमा से सटे बेहटा गांव के पास ईशन नदी पुल पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले लोगों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए बैरियर से सीमा को सील कर दिया. आसपास के 34 गांवों समेत असालताबाद के मजरे बहादुरपुर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर नोडल अधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है.

कन्नौज: जनपद के बहादुरपुर गांव के रिटायर्ड प्रधानाध्यापक और उनके दो बेटों के बाद अब पत्नी की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. विशुनगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त बहादुरपुर गांव निवासी 70 वृद्ध सहित उनके दो बेटे पत्नी और भतीजे के सैंपल 13 अप्रैल को लिए गए थे.

इन्हें जांच के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. बुधवार की शाम को आई जांच रिपोर्ट में वृद्ध और उनके दोनों बेटों को कोरोना पॉजिटिव पााया गया था. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्नी की जांच रिपोर्ट को भी पॉजिटिव बताया गया.

covid-19 case in kannauj
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से गांव किया गया सील.

गांव की सीमाओं को सीलकर पुलिस तैनात की गई है. डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला और सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने गांव का निरीक्षण किया.

सर्विलांस की ली जा रही मदद
एक ही परिवार के चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश के लिए पुलिस की सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है. इसके तहत संक्रमितों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन को ट्रेस कर उनके संपर्क में आने वाले नंबरों की तलाश कर ली जाएगी. पुलिस की सर्विलांस सेल को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं.

एसडीएम गौरव शुक्ला व सीओ शिवकुमार थापा ने बताया कि संक्रमित परिवार के ट्रैक्टर चालक व मजदूर की तलाश की जा रही है. इस परिवार व रिश्तेदार सहित 12 लोगों को गौतमबुद्ध हॉस्पिटल कनपटियापुर में क्वारंटाइन कराया गया है, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.


34 गांव किए गए सील
पुलिस ने विशुनगढ़ और सौरिख थाने की सीमा को सील कर दिया है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सौरिख-विशुनगढ़ की सीमा से सटे बेहटा गांव के पास ईशन नदी पुल पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले लोगों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए बैरियर से सीमा को सील कर दिया. आसपास के 34 गांवों समेत असालताबाद के मजरे बहादुरपुर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर नोडल अधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.