कन्नौज: जिले में कागजियाना मोहल्ला में 3 अप्रैल को सामूहिक नमाज रोकने के दौरान पुलिस पर हमला करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. मामले में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पुलिस पर निर्दोष लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेजने का आरोप लगाया है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही निर्दोष लोगों को परेशान न करने की भी बात कही है.
लॉकडाउन के दौरान 3 अप्रैल को शहर के कागजियाना मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद शाबिर के घर कई लोग एक साथ नमाज अता कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नमाज रोकने का प्रयास किया तो कुछ लोग छत पर चढ़कर पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे. पथराव में कोतवाली के सिपाही सौदान सिंह और एलआईयू सिपाही राजवीर सिंह चोटिल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. साथ ही 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. इसके अलावा पुलिस ने रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने पुलिस पर निर्दोष लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेजने का आरोप लगाया है. सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता एसपी अमरेंद्र प्रसाद के दफ्तर पहुंचे. उन्होंने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि कागजियाना मोहल्ला की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए अज्ञात के नाम बेकसूर लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेज रही है. इससे लोगों में दहशत है. पुलिसिया कार्रवाई के डर से लोग घरों में नहीं रह रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने निर्दोष लोगों पर कार्रवाई करनी बंद नहीं की तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.
फर्जी आईडी बनाकर चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग
इन दिनों पूर्व ब्लॉक प्रमुख के नाम पर सोशल मीडिया पर अराजकतत्व 18 फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने एसपी से फर्जी आईडी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.