कन्नौज: जनपद के महादेवी घाट पर गंगा में स्नान करने आए एक ही परिवार के 5 लोग डूब गए. चीख पुकार सुनकर गंगा तट पर तैनात गोताखोरों ने 3 युवकों को बचा लिया. हादसे में एक घंटे बाद एक युवक का शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला. वहीं एक की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि युवक हरदोई जिले के रहने वाले हैं. वे अपनी मां की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए जनपद के महादेवी घाट पर आये हुए थे.
क्या है पूरा मामला
हरदोई के टड़ियावां गांव का अरुण कुमार अपने परिजनों के साथ मां की अस्थियां विसर्जित करने कन्नौज के महादेवी गंगा घाट पर आया था. यहां अस्थियां विसर्जित करने के बाद वह परिवार के 5 सदस्यों के साथ गंगा में नहाने चला गया. नहाते-नहाते पांचों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. यह देख किनारे बैठे उनके साथ आये अन्य परिजन चीखने चिल्लाने लगे.
गोताखोरों ने तीन युवकों को बचाया
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर तट पर बैठे गोताखोरों ने बिना वक्त गंवाए युवकों को बचाने के लिये गंगा में छलांग लगा दी. वक्त पर चले रेस्क्यू के कारण 3 युवकों को बचा लिया गया लेकिन 40 वर्षीय अरुण और 18 वर्षीय सूरज का पता नहीं चला. काफी मशक्कत के बाद अरुण का शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: कोविड-19 हेल्प डेस्क पर पुलिसकर्मी की जगह दिखे बंदर, वीडियो वायरल
लापता सूरज की तलाश के लिये गोताखोरों की टीम देर शाम तक जुटी रही. युवक की मौत की खबर पाकर घाट पर मृतक के परिजनों का जमावड़ा लग गया. महिलाओं की चीख पुकार गंगा तट गूंजती रही. मृतक अरुण की पत्नी तो शव देखते ही बेहोश हो गईं.