कन्नौज: जिले में मटर लादकर जा रहा लोडर सामने से आ रहे दूध से भरे लोडर से टकरा गया. गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की टक्कर, 4 घायल
गाड़ियों की आपस में हुई भीड़ंत
- जिले के अछरपुरवा गांव निवासी सर्वेश अपने भाई के साथ और चिटोरीपुरवा गांव निवासी अमित, लोडर पर मटर लादकर मंडी जा रहे थे.
- लोडर जैसे ही बाइपास मानपुर चौराहा के पास पहुंचा, तभी सामने से दूध लेकर आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी.
- इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान दूसरे लोडर का ड्राइवर मौके से भाग निकला.
- हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.