ETV Bharat / state

कन्नौज : युवक ने पहचान छुपाकर दूसरे धर्म की युवती से की शादी, रिपोर्ट दर्ज - गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लव जिहाद का पहला मामला सामने आया है. एक युवक ने पहचान छुपाकर दूसरे धर्म की युवती से शादी कर ली. जब युवती और उसके परिजनों को युवक के असली धर्म की जानकारी हुई तो उन्होंने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

first love jihad case in kannauj
कन्नौज में लव जिहाद का पहला मामला.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:21 PM IST

कन्नौज : जिले में पहला लव जिहाद का मामला सामने आया है. लखनऊ जनपद के रहने वाले एक युवक ने अपने धर्म की पहचान छुपाकर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली. युवती को शादी के बाद युवक के धर्म का पता चल सका. चौथी की रस्म पर घर आई युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद युवती व परिजनों ने युवक के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला

गुरसहायगंज की रहने वाले एक युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य करती थी. उसके पिता कपड़ा सिलाई की दुकान चलाते हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले लखनऊ निवासी राहुल वर्मा नाम के युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई, जिसके बाद युवक ने भी युवती से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी. इससे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच गई. 10 दिसम्बर को दोनों के बीच लखनऊ में शादी हो गई.

शादी में नहीं शामिल हुए युवक के परिजन

परिजनों के मुताबिक, शादी के दौरान युवक की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ. इस पर लड़की के पक्ष के लोगों ने पूछा तो युवक ने परिवार से अलग रहने की बात कहकर मामला टाल दिया. लखनऊ पहुंचने के बाद युवती को युवक के दूसरे धर्म के होने की बात पता चली तो उसके पैरों के तले जमीन खिसक गई. चौथी की रस्म के दौरान युवती घर आई, जिसके बाद उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी. युवक के दूसरे धर्म की जानकारी पर परिवार में हड़कंप मच गया. पीड़िता के पिता ने गुरसहायगंज कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

लखनऊ के लिए रवाना हुई पुलिस टीम

जानकारी के मुताबिक पिता की शिकायत के बाद आनन-फानन में पुलिस की एक टीम युवक की तलाश में लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. फिलहाल पुलिस व परिजन मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे है.

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने पर खुला मामला

परिजनों के मुताबिक, शादी की फोटो सोशल मीडिया पर डालने पर लोगों ने राहुल की पहचान मोहम्मद तौफीक खान के रूप में की, जिसके बाद युवती ने लखनऊ में युवक के बारे में खोजबीन की. तब युवक के दूसरे समुदाय के होने की बात सामने आई.

कन्नौज : जिले में पहला लव जिहाद का मामला सामने आया है. लखनऊ जनपद के रहने वाले एक युवक ने अपने धर्म की पहचान छुपाकर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली. युवती को शादी के बाद युवक के धर्म का पता चल सका. चौथी की रस्म पर घर आई युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद युवती व परिजनों ने युवक के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला

गुरसहायगंज की रहने वाले एक युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य करती थी. उसके पिता कपड़ा सिलाई की दुकान चलाते हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले लखनऊ निवासी राहुल वर्मा नाम के युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई, जिसके बाद युवक ने भी युवती से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी. इससे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच गई. 10 दिसम्बर को दोनों के बीच लखनऊ में शादी हो गई.

शादी में नहीं शामिल हुए युवक के परिजन

परिजनों के मुताबिक, शादी के दौरान युवक की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ. इस पर लड़की के पक्ष के लोगों ने पूछा तो युवक ने परिवार से अलग रहने की बात कहकर मामला टाल दिया. लखनऊ पहुंचने के बाद युवती को युवक के दूसरे धर्म के होने की बात पता चली तो उसके पैरों के तले जमीन खिसक गई. चौथी की रस्म के दौरान युवती घर आई, जिसके बाद उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी. युवक के दूसरे धर्म की जानकारी पर परिवार में हड़कंप मच गया. पीड़िता के पिता ने गुरसहायगंज कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

लखनऊ के लिए रवाना हुई पुलिस टीम

जानकारी के मुताबिक पिता की शिकायत के बाद आनन-फानन में पुलिस की एक टीम युवक की तलाश में लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. फिलहाल पुलिस व परिजन मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे है.

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने पर खुला मामला

परिजनों के मुताबिक, शादी की फोटो सोशल मीडिया पर डालने पर लोगों ने राहुल की पहचान मोहम्मद तौफीक खान के रूप में की, जिसके बाद युवती ने लखनऊ में युवक के बारे में खोजबीन की. तब युवक के दूसरे समुदाय के होने की बात सामने आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.