ETV Bharat / state

अगरबत्ती फैक्ट्री में दूसरी बार लगी आग, पहले भी आग लगने 3 मजदूरों की हो चुकी है मौत

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 12:06 PM IST

कन्नौज में एक बार फिर अगरबत्ती फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड टीम को घटना की जानकारी दी. 23 मई को भी अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगी थी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी.

अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग.
अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव रोड स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड टीम को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बार हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले भी फैक्ट्री में बीते 23 मई को आग लग गई थी. जिसमें काम कर रहे 4 मजदूर आग की चपेट में आ गए थे. जिसमें 3 मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री में बारूद का काम होने का आरोप लगाया था. दो सप्ताह के भीतर फैक्ट्री में दूसरी बार आग लगने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की महादेवी गंगा घाट चौकी के अंर्तगत गांव मढ़हारपुर रोड स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री है. गुरूवार को फैक्ट्री में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग का धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बार आग से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ताला लगा होने की वजह से वहां कोई मौजूद नहीं था. फैक्ट्री में दो हफ्तों के भीतर दूसरी बार आग लगने से कई सवाल खड़े हो गए है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

23 मई को आग लगने 3 मजदूरों की गई थी जान
इससे पहले बीते 23 मई को अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से काम कर रहे मजदूर हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के धनीगंज गांव निवासी ज्ञान सिंह व उसका भाई ज्ञानेंद्र के अलावा मुकेश व शीलू गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिसमें ज्ञान सिंह व उसका भाई ज्ञानेंद्र की मौत हो गई थी. जबकि शीलू की घटना के करीब 18 दिन कानपुर में इलाज के दौरान के बुधवार को मौत हो गई थी. परिजनों ने कन्नौज-हरदोई तिराहा पर शव को रखकर जाम लगाकर न्याय की मांग की थी. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद शव को हटाकर जाम खोला था.

सातवीं बार फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी फैक्ट्री में 6 बार आग लग चुकी है. इस बार सातवीं बार फैक्ट्री में आग लगी है. फैक्ट्री में बार-बार आग लगने की वजह से संदेह के घेरे में है. आखिर फैक्ट्री में अगरबत्ती की आड़ में क्या पीसा जाता था.

मजदूरों ने बारूद का काम होने का लगाया था आरोप
मृतक मजदूरों के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर अगरबत्ती के नाम पर बारूद पिसवाने का आरोप लगाया था. जिससे के चलते 23 मई को आग लगी थी. कोतवाल विकास राय का कहना कि फैक्ट्री में बाहर माल फैला था. उसमें आग लगी थी. आग को बुझा कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वालों की लंबी है फेहरिस्त, कहां हैं ये नेता, एक नजर

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव रोड स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड टीम को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बार हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले भी फैक्ट्री में बीते 23 मई को आग लग गई थी. जिसमें काम कर रहे 4 मजदूर आग की चपेट में आ गए थे. जिसमें 3 मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री में बारूद का काम होने का आरोप लगाया था. दो सप्ताह के भीतर फैक्ट्री में दूसरी बार आग लगने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की महादेवी गंगा घाट चौकी के अंर्तगत गांव मढ़हारपुर रोड स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री है. गुरूवार को फैक्ट्री में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग का धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बार आग से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ताला लगा होने की वजह से वहां कोई मौजूद नहीं था. फैक्ट्री में दो हफ्तों के भीतर दूसरी बार आग लगने से कई सवाल खड़े हो गए है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

23 मई को आग लगने 3 मजदूरों की गई थी जान
इससे पहले बीते 23 मई को अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से काम कर रहे मजदूर हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के धनीगंज गांव निवासी ज्ञान सिंह व उसका भाई ज्ञानेंद्र के अलावा मुकेश व शीलू गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिसमें ज्ञान सिंह व उसका भाई ज्ञानेंद्र की मौत हो गई थी. जबकि शीलू की घटना के करीब 18 दिन कानपुर में इलाज के दौरान के बुधवार को मौत हो गई थी. परिजनों ने कन्नौज-हरदोई तिराहा पर शव को रखकर जाम लगाकर न्याय की मांग की थी. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद शव को हटाकर जाम खोला था.

सातवीं बार फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी फैक्ट्री में 6 बार आग लग चुकी है. इस बार सातवीं बार फैक्ट्री में आग लगी है. फैक्ट्री में बार-बार आग लगने की वजह से संदेह के घेरे में है. आखिर फैक्ट्री में अगरबत्ती की आड़ में क्या पीसा जाता था.

मजदूरों ने बारूद का काम होने का लगाया था आरोप
मृतक मजदूरों के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर अगरबत्ती के नाम पर बारूद पिसवाने का आरोप लगाया था. जिससे के चलते 23 मई को आग लगी थी. कोतवाल विकास राय का कहना कि फैक्ट्री में बाहर माल फैला था. उसमें आग लगी थी. आग को बुझा कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वालों की लंबी है फेहरिस्त, कहां हैं ये नेता, एक नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.