कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जवाहरनगर में रजबहा रोड स्थित रूद्र कॉम्प्लेक्स में स्थित जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. दुकान से आग की लपटों को निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने तुरंत ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दुकान में रखा करीब 16 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया.
अन्नपूर्णा नगर निवासी चंदन सक्सेना व आंनद कुमार की रूद्र कॉम्प्लेक्स में जनरल स्टोर की दुकान है. बुधवार रात करीब 11.30 बजे दोनों भाई दुकान बंद कर घर चले गए थे. जिसके बाद देर रात दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. दुकान से आग की लपटों को निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. आग लगने की सूचना मिलते ही दोनों भाई मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें : वाराणसी: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
आग में 16 लाख का माल कर राख :वहां मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इस बीच सूचना पा कर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की नगदी भी गोलक में रखी थी. नगदी थोक दुकानदारों को सामान के भुगतान के लिए रखी थी.
पीड़ित ने लगाई मुआवजे की गुहार: दुकान में करीब 16 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सूचना के करीब 40 मिनट बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. नुकसान की भरपाई करने के लिए पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे को लेकर गुहार लगाई है. तिर्वा एसडीएम राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़ितों की नियमानुसार मदद की जाएगी. वहीं एसडीओ विद्युत कुलदीप राजपूत ने बताया कि मुआवजे को लेकर प्रयास किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप