ETV Bharat / state

बधाई जुलूस निकालने पर नव निर्वाचित प्रधान समेत 37 पर FIR दर्ज - kannauj news

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान ने बधाई जुलूस निकाली. जिसमें प्रधान के समर्थकों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान समेत 37 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

बधाई जुलूस
बधाई जुलूस
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:09 AM IST

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव में प्रधान पद पर विजयी होने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान ने समर्थकों के साथ बधाई जुलूस पूरे गांव में निकाला. इस दौरान समर्थकों ने कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई. साथ ही जमकर आतिशबाजी की. जुलूस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान समेत 37 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है.

बधाई जुलूस निकालने पर FIR दर्ज

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तालग्राम ब्लॉक क्षेत्र के मझपुरवा ग्राम पंचायत से हारून सिद्दीकी ने प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था. लोगों का समर्थन मिलने पर वह चुनाव जीत गए. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई देने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन को दर किनार कर गांव में समर्थकों के साथ बधाई जुलूस निकाला. नवनिर्वाचित प्रधान ने समर्थकों के साथ पूरे गांव में घूम-घूम कर वोट देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. जुलूस का वीडियो बनाकर समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में नवनिर्वाचित प्रधान समेत 12 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: यूपी में 7,310 कोरोना के नए मरीज, RT-PCR टेस्ट बढ़े

12 नामजद व 25 विद्यालय पर दर्ज हुई रिपोर्ट
मामले को लेकर मझपुरवा चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हारून सिद्दीकी के अलावा बिलाल अहमद, मोहसीन, अफसर, सानू, साजिद, मोहम्मद सैफ, जावेद, आरिफ, आसिफ, जरीस, मोहसिन समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कहा है कि चुनाव जीतने के बाद बिना अनुमति के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने जुलूस निकाला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव में प्रधान पद पर विजयी होने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान ने समर्थकों के साथ बधाई जुलूस पूरे गांव में निकाला. इस दौरान समर्थकों ने कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई. साथ ही जमकर आतिशबाजी की. जुलूस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान समेत 37 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है.

बधाई जुलूस निकालने पर FIR दर्ज

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तालग्राम ब्लॉक क्षेत्र के मझपुरवा ग्राम पंचायत से हारून सिद्दीकी ने प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था. लोगों का समर्थन मिलने पर वह चुनाव जीत गए. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई देने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन को दर किनार कर गांव में समर्थकों के साथ बधाई जुलूस निकाला. नवनिर्वाचित प्रधान ने समर्थकों के साथ पूरे गांव में घूम-घूम कर वोट देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. जुलूस का वीडियो बनाकर समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में नवनिर्वाचित प्रधान समेत 12 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: यूपी में 7,310 कोरोना के नए मरीज, RT-PCR टेस्ट बढ़े

12 नामजद व 25 विद्यालय पर दर्ज हुई रिपोर्ट
मामले को लेकर मझपुरवा चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हारून सिद्दीकी के अलावा बिलाल अहमद, मोहसीन, अफसर, सानू, साजिद, मोहम्मद सैफ, जावेद, आरिफ, आसिफ, जरीस, मोहसिन समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कहा है कि चुनाव जीतने के बाद बिना अनुमति के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने जुलूस निकाला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.