ETV Bharat / state

दो समुदाय के बीच हुए बवाल में पिता-पुत्रों समेत 15 पर FIR दर्ज, पांच गिरफ्तार - ruckus between two communities in Kannauj

कन्नौज जिले में दो समुदायों के बीच हुए बवाल में पिता-पुत्रों समेत 15 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं.

etv bharat
सदर कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:37 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार रात दो समुदाय के बीच हुई मारपीट व बवाल के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्रों समेत आठ नामजद व सात अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. बुधवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. तनाव पूर्ण माहौल को देखते ही अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं, माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर व एनएसए के तहत भी कार्रवाई करेगी.

दरअसल, मंगलवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के नखासा मोहल्ला निवासी निखिल मिश्र, ग्वाल मैदान मोहल्ला निवासी चित्रांशु के साथ चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी दोस्त दीपू के घर दीवाली पर मिलने गया था. इसी दौरान विशेष समुदाय के युवकों ने लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया था. इसके बाद दोनों समुदाय के युवकों के बीच बवाल हो गया था. मारपीट में निखिल व चित्राशु शर्मा घायल हो गए थे.

घायल निखिल के पिता प्रेमचंद्र मिश्र ने सदर कोतवाली में आरोपी नफीस, उसके पुत्र फैजी, सुफियान, हसनैन के अलावा इकराम, सद्दाम, अजहर, अयाया को नामजद करते हुए सात अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. बुधवार को पुलिस ने अजहर, फैसल, शाहिद, शोभित समेत पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि चिरैयागंज में हुए मामले में पूरी तरह से शांति है. मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः दोस्त के घर मिलने जा रहे 2 युवकों पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार रात दो समुदाय के बीच हुई मारपीट व बवाल के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्रों समेत आठ नामजद व सात अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. बुधवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. तनाव पूर्ण माहौल को देखते ही अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं, माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर व एनएसए के तहत भी कार्रवाई करेगी.

दरअसल, मंगलवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के नखासा मोहल्ला निवासी निखिल मिश्र, ग्वाल मैदान मोहल्ला निवासी चित्रांशु के साथ चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी दोस्त दीपू के घर दीवाली पर मिलने गया था. इसी दौरान विशेष समुदाय के युवकों ने लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया था. इसके बाद दोनों समुदाय के युवकों के बीच बवाल हो गया था. मारपीट में निखिल व चित्राशु शर्मा घायल हो गए थे.

घायल निखिल के पिता प्रेमचंद्र मिश्र ने सदर कोतवाली में आरोपी नफीस, उसके पुत्र फैजी, सुफियान, हसनैन के अलावा इकराम, सद्दाम, अजहर, अयाया को नामजद करते हुए सात अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. बुधवार को पुलिस ने अजहर, फैसल, शाहिद, शोभित समेत पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि चिरैयागंज में हुए मामले में पूरी तरह से शांति है. मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः दोस्त के घर मिलने जा रहे 2 युवकों पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.