ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 225 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 52 गिरफ्तार - help line number of kannauj

यूपी के कन्नौज में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में अब तक कुल 225 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

dm kannauj
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:22 AM IST

कन्नौजः जिले में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने तीन FIR दर्ज की. इसी तरह से अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 225 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 43 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं जिले में अब तक कुल 34 वाहन भी सीज किये जा चुके हैं और 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का दिनांकवार विवरण योग सहित तैयार करते हुये अभिलेखों को सुरक्षित रखा जाये.

आने वाली शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही त्वरित की जाय. बाहरी जनपदों से आने और जाने वाले व्यक्तियों पर सख्ती के साथ पूर्णतयः रोक लगायी जाय. जनपद के सीमाओं को बैरिकेटिंग के माध्यम से शत-प्रतिशत सील किया जाय.

इन नम्बरों पर फोन कर ली जा सकती है मदद-

कंट्रोल रुम नंबर
जिला 05694 235898, 236836, 9569514814
तहसील सदर 9454416476, 8587936233
तहसील तिर्वा 9454416475,7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि)
तहसील छिबरामऊ 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866
सीएम हेल्पलाइन 1076
रिलीफ हेल्पलाइन 1070

इन नंबरों पर फोन करके जिले का कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री और दवा आदि किसी भी प्रकार की मदद मांंग सकता है और शिकायत कर सकता है.

कन्नौजः जिले में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने तीन FIR दर्ज की. इसी तरह से अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 225 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 43 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं जिले में अब तक कुल 34 वाहन भी सीज किये जा चुके हैं और 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का दिनांकवार विवरण योग सहित तैयार करते हुये अभिलेखों को सुरक्षित रखा जाये.

आने वाली शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही त्वरित की जाय. बाहरी जनपदों से आने और जाने वाले व्यक्तियों पर सख्ती के साथ पूर्णतयः रोक लगायी जाय. जनपद के सीमाओं को बैरिकेटिंग के माध्यम से शत-प्रतिशत सील किया जाय.

इन नम्बरों पर फोन कर ली जा सकती है मदद-

कंट्रोल रुम नंबर
जिला 05694 235898, 236836, 9569514814
तहसील सदर 9454416476, 8587936233
तहसील तिर्वा 9454416475,7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि)
तहसील छिबरामऊ 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866
सीएम हेल्पलाइन 1076
रिलीफ हेल्पलाइन 1070

इन नंबरों पर फोन करके जिले का कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री और दवा आदि किसी भी प्रकार की मदद मांंग सकता है और शिकायत कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.