ETV Bharat / state

कन्नौज: लाॅकडाउन के उल्लंघन में 561 लोगों पर 99 FIR दर्ज, 94 गिरफ्तार - लॉकडाउन तोड़ने पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है. डीएम राकेश कुमार मिश्र के मुताबिक, जिले में अब तक लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 561 लोगों के खिलाफ कुल 99 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.

kannauj news
कंट्रोल रूम में अधिकारियों से जायजा लेते डीएम
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:40 PM IST

कन्नौज: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में अब तक लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में 561 लोगों के खिलाफ कुल 99 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही प्रशासन ने 112 वाहनों को भी सीज कर दिया है साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 94 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों को भीषण गर्मी के मद्देनजर क्वारंटीन सेंटरों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों को अच्छा भोजन और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों पर किसी भी प्रकार की शिकायत और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक गौतमबुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में क्वारंटीन रखा जाए और ऐसे लोगों को बाहर घूमने की अनुमति न दी जाए. साथ ही डीएम ने कहा कि, कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच मेडिकल कालेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.

कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई कुल 10156 शिकायतें

डीएम ने बताया कि कोविड-19 के तहत जिले में अब तक 2883, तहसील कन्नौज में 1515, तिर्वा में 213, छिबरामऊ में 5545 शिकायतें आई हैं, जनपद के सभी कंट्रोल रूम में लगभग कुल 10156 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इन शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है.

कन्नौज: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में अब तक लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में 561 लोगों के खिलाफ कुल 99 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही प्रशासन ने 112 वाहनों को भी सीज कर दिया है साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 94 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों को भीषण गर्मी के मद्देनजर क्वारंटीन सेंटरों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों को अच्छा भोजन और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों पर किसी भी प्रकार की शिकायत और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक गौतमबुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में क्वारंटीन रखा जाए और ऐसे लोगों को बाहर घूमने की अनुमति न दी जाए. साथ ही डीएम ने कहा कि, कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच मेडिकल कालेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.

कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई कुल 10156 शिकायतें

डीएम ने बताया कि कोविड-19 के तहत जिले में अब तक 2883, तहसील कन्नौज में 1515, तिर्वा में 213, छिबरामऊ में 5545 शिकायतें आई हैं, जनपद के सभी कंट्रोल रूम में लगभग कुल 10156 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इन शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.