कन्नौजः जिले में शनिवार को आई तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों का सोमवार को डीएम और एसपी ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाधित विद्युत और अन्य व्यवस्थाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस आपदा में जिले के 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा 3 मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद दी गई. वहीं 3 मृतकों के परिजनों का बैंक खाता न होने की दशा में पैसा नहीं भेजा जा सका.
इन क्षेत्रों का डीएम ने किया भ्रमण
डीएम राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को ठठिया स्थित गैस एजेंंसी, ग्राम जनेरी और भुन्ना में तूफान से आई तबाही से प्रभावी क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इन स्थानों पर हुई क्षति का लेखपाल द्वारा मुआयना किया जा रहा है. वहीं डीएम ने किसानों की फसलों को हुई क्षति और मवेशियों की मौत को दृष्टिगत रखते हुए नियमानुसार जल्द राहत दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
मृतकों के परिजनों को मिली 4-4 लाख की आर्थिक मदद
मृतक अभिषेक पुत्र चंदन, निवासी तिजलापुर के मां सविता को मदद दी गई है और मृतक नीलेश निवासी रमईपुरवा के पिता विशराम सिंह को 4 लाख की मदद मिली है. मृतक दिनेश कुमार पुत्र फतेह चंद्र, निवासी सुर्सी को आपदा राहत के अन्तर्गत उनके खातों में 4-4 लाख रुपये की सहायता धनराशि दी गई.
इनको मिलेगी सहायता राशि
मृतक सतेन्द्र पुत्र रामअवतार बुलबुलियापुर, मृतक रामआसरे पुत्र कुवंरपाल, मृतक विद्यासागर पुत्र बैजनाथ इन तीन लोगों के परिजनों का बैंक खाता नहीं था. इस दशा में इनके परिजनों का खाता सोमवार को खुलवाया गया और मृतकों की रिपोर्ट तैयार कर तहसील सदर प्रेषित की जा चुकी है. शीघ्र ही सहायता धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है.