कन्नौज : कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा व ईंट पत्थर चले. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए. जमकर हुई इस मारपीट से गांव में भगदड़ मच गई. घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूचना पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला-
दरअसल, यह मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव का है. यहां के निवासी वीरेंद्र कुमार और ग्रीश तिवारी के बीच कूड़ा डालने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. रविवार की रात दोनों पक्षों में एक बार फिर से कूड़ा डालने को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया. नोंकझोंक के साथ ही दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी-डंडा लेकर आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस जबरदस्त मारपीट से गांव में भगदड़ मच गई.
मारपीट में पहले पक्ष से वीरेंद्र, रामभजन, सत्यप्रकाश, किशन, राहुल, सुरेंद्र, हिमांशु और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से विजय, ग्रीश तिवारी, अभिषेक व छेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घटना को लेकर घायल अरविंद तिवारी ने बताया कि वह घर में कूड़ा डालता था. लेकिन एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो कूड़ा को गढ्डों में डलवा गए थे. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती कूड़ा ट्रैक्टर से हटा रहे थे. विरोध करने पर उन लोगों ने हमला बोल दिया.
इसे भी पढे़ं- AAP की भाजपा को चुनौती, बोले- 1100 रुपये में बस्ता, जूते, स्वेटर व 2 जोड़ी यूनिफॉर्म खरीद कर दिखाएं
सोमवार को पहले पक्ष से गिरीश कुमार पुत्र गुरू दयाल ने मारपीट का आरोप लगाते हुए वीरेंद्र, पवन, हिमांशु, सत्यप्रकाश, राघवेंद्र, रामप्रकाश, अरविंद व राहुल समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, दूसरे पक्ष से सुधांशु ने राम नारायण, पवन, श्याम जी, विजय, वीरू, मंगल, शिवम, गोपाल, अजय पाल व अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों तरफ से धारा 147, 323, 504, 506 के तहत कुल 20 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप