ETV Bharat / state

ससुर ने बहू के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, पति समेत तीन पर FIR दर्ज

कन्नौज में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित ने ससुर और पति सहित तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
पति समेत तीन पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 8:10 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले कलयुगी ससुर ने अपनी ही बहू को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पति व ससुर ने पीड़ित को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. पीड़ित ने पति व ससुर पर जमीन व शादी के जेवर बेंचकर सारी रकम को जुआ व शराब पीने में उड़ाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने पति, ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

मंगलवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने सदर कोतवाली में पति पंकज, ससुर लल्लाबाबू व डेविट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसकी शादी 26 मई 2013 को पंकज के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. पिता ने शादी में दो लाख रुपये नगद व अन्य सामान दिया था. आरोप लगाया है कि शादी से पहले ससुरालीजनों ने आश्नास्त किया था कि वहां पर कोई न तो शराब पीता है और न ही कोई जुआ खेलता है.

लेकिन, शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर पति व ससुर खूब शराब पीते थे. शादी के करीब चार साल बाद सास का निधन हो गया. इसके बाद से ससुर और अधिक शराब पीने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. घर का माहौल बिगड़ता देख पति पर मायके पक्ष के लोगों से दबाव बनवाकर बाहर नौकरी के लिए भेज दिया. आरोप लगाया है कि जब पति बाहर नौकरी करने के लिए चला गया तो ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:नौकरी व लोन का झांसा देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर गिरफ्तार

पीड़ित ने आगे बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर छिबरामऊ कस्बा में रहकर पढ़ाने लगी. गर्मी की छुट्टी होने पर जब बेटे को लेकर ससुराल पहुंची, तो पति व ससुर का रवैया उसके प्रति ठीक नहीं था. शादी में मिले जेवर व जमीन को बेंचकर पती और ससुर ने सारी रकम को शराब व जुआ में उड़ा दिया. विरोध करने पर ससुर और पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पति पंकज, ससुर लल्ला बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले कलयुगी ससुर ने अपनी ही बहू को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पति व ससुर ने पीड़ित को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. पीड़ित ने पति व ससुर पर जमीन व शादी के जेवर बेंचकर सारी रकम को जुआ व शराब पीने में उड़ाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने पति, ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

मंगलवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने सदर कोतवाली में पति पंकज, ससुर लल्लाबाबू व डेविट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसकी शादी 26 मई 2013 को पंकज के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. पिता ने शादी में दो लाख रुपये नगद व अन्य सामान दिया था. आरोप लगाया है कि शादी से पहले ससुरालीजनों ने आश्नास्त किया था कि वहां पर कोई न तो शराब पीता है और न ही कोई जुआ खेलता है.

लेकिन, शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर पति व ससुर खूब शराब पीते थे. शादी के करीब चार साल बाद सास का निधन हो गया. इसके बाद से ससुर और अधिक शराब पीने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. घर का माहौल बिगड़ता देख पति पर मायके पक्ष के लोगों से दबाव बनवाकर बाहर नौकरी के लिए भेज दिया. आरोप लगाया है कि जब पति बाहर नौकरी करने के लिए चला गया तो ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:नौकरी व लोन का झांसा देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर गिरफ्तार

पीड़ित ने आगे बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर छिबरामऊ कस्बा में रहकर पढ़ाने लगी. गर्मी की छुट्टी होने पर जब बेटे को लेकर ससुराल पहुंची, तो पति व ससुर का रवैया उसके प्रति ठीक नहीं था. शादी में मिले जेवर व जमीन को बेंचकर पती और ससुर ने सारी रकम को शराब व जुआ में उड़ा दिया. विरोध करने पर ससुर और पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पति पंकज, ससुर लल्ला बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.