कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow express way) पर 157 किलोमीटर पर एंबुलेंस से बेटे का शव लेकर जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जब खराब एंबुलेंस को ड्राइवर एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ी कर ठीक कर रहा था. तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान एंबुलेंस में आठ लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एंबुलेंस सवार लोग गाजियाबाद से बिहार शव लेकर जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य के दरभंगा जिला के मगई कांची थाना क्षेत्र के अमाई गांव निवासी कृष्णा (23) पुत्र पचकोरी लाल की बीमारी के चलते गाजियाबाद के अस्पताल में मौत हो गई थी. मृतक के पिता पचकोरी लाल (50) सात अन्य लोगों के साथ बेटे का शव लेने गाजियाबाद आए थे. शनिवार की देर रात सभी लोग शव को एंबुलेंस से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर बिहार अपने गांव लेकर जा रहे थे.
शनिवार देर रात सवा दो बजे जैसे ही एंबुलेंस सौरिख थाना क्षेत्र के 157 किलोमीटर पर पहुंची. तभी वह खराब हो गई. एंबुलेंस चालक गाड़ी को साइड में खड़ा कर ठीक कर रहा था. तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने एंबुलेंस में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में मृतक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायल पिता को सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार को शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे की मौत के बाद पिता की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: कन्नौज में छत से नीचे गिरने पर बुजुर्ग की मौत, बंदरों के झुंड ने किया था हमला