कन्नौज: चोरी का रेलवे का लोहा खरीदने के शक में फर्रुखाबाद आरपीएफ टीम ने छिबरामऊ के एक लोहा व्यापारी के घर छापा मारा. मकान का गेट न खुलने पर टीम बैरंग लौट गई. फर्रुखाबाद आरपीएफ टीम ने रेलवे का लोहा बेचने के आरोप में एक महिला कबाड़ी को गिरफ्तार किया था. आरोपी महिला की निशानदेही पर टीम ने छापा मारा था. बताया जा रहा है कि लोहा व्यापारी के जिले से बाहर होने के कारण टीम की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी.
ये है पूरा मामला
फर्रुखाबाद आरपीएफ ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे का लोहा चोरी कर बेचने वाली महिला कबाड़ी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी महिला ने छिबरामऊ में एक लोहा व्यापारी के पास चोरी का लोहा बेचने की बात कबूली थी. महिला व्यापारी का नाम नहीं बता सकी थी. गुरुवार को आरपीएफ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने टीम के साथ छिबरामऊ में एक लोहा व्यापारी के घर छापा मारा. छापे की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.
व्यापारी के नहीं होने से लौटी टीम
आरपीएफ टीम प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद की एक महिला कबाड़ी को रेलवे का लोहा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर ही छापा मारा गया था. लोहा व्यापारी शहर से बाहर है. इसके चलते मामले की जांच नहीं हो सकी.