कन्नौज: जिले के भूड़ा गांव में एक युवक ने घर के बाहर बैठे किसान और उसके रिश्तेदार पर अचानक हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों को युवक के चंगुल से छुड़ाया. इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के लिए आगरा ले जाते समय किसान ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल रिश्तेदार को इलाज के लिए भर्ती किया गया.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भूड़ा गांव में करीब तीन साल पहले यह युवक कहीं से रहने आ गया था. युवक का नाम धर्मेंद्र बताया गया. वो लोगों के खेतों में काम करके अपना पेट पालता था. उसकी दयनीय हालत देखकर ग्रामीण, उसे खाने पीने का सामान भी दे देते थे. शुक्रवार की रात संतोष कुमार अपने रिश्तेदार के साथ घर के बाहर बैठे थे. तभी धर्मेंद्र ने संतोष के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.
जब संतोष के रिश्तेदार ने उसे बचाने की कोशिश की तो धर्मेंद्र ने उस पर हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर परिजन भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. किसी तरह उन्होंने युवक को दोनों से दूर किया. गंभीर हालत में परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किसान संतोष को आगरा रेफर कर दिया. आगरा ले जाते समय किसान की रास्ते में मौत हो गई. किसान की मौत की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पहले धर्मेंद्र को जमकर पीटा और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था.