ETV Bharat / state

खेत पर चारा काट रहे किसान पर जंगली सुअर ने किया जानलेवा हमला, मौत - wild pig attack on farmer

कन्नौज में जंगली सुअर के हमले से किसान की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

farmer-killed-by-wild-pig-attack
farmer-killed-by-wild-pig-attack
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:09 PM IST

कन्नौज: जनपद में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव में खेत पर जानवरों के लिए चारा काट रहे बुजुर्ग किसान पर जंगली सूअर ने हमला बोल दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास काम कर रहे लोगों ने किसान को बचाकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सौरिख थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी दीप सिंह (70) पुत्र छोटे सिंह रविवार को अपने खेत पर जानवरों के लिए चारा (बरसीम) काटने गए थे. चारा काटते समय अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया. उनके गिरते ही सुअर ने दोनों पैरों को काट लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शोरगुल सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने दीप सिंह को सुअर से बचाया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों एंबुलेंस की मदद से घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां चेकअप करने बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक के भतीजे देवपाल सिंह ने बताया कि खेत पर बरसीम काटने गए थे. तभी जंगली सुअर ने हमला कर दिया. उनके पैर भी काट लिए. सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोचर्री में रखवा दिया.

यह भी पढ़ें- सपा में शामिल होने के बाद बोले आबिद रजा, अब पुराने गिले-शिकवे दूर, होगी नई शुरुआत

कन्नौज: जनपद में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव में खेत पर जानवरों के लिए चारा काट रहे बुजुर्ग किसान पर जंगली सूअर ने हमला बोल दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास काम कर रहे लोगों ने किसान को बचाकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सौरिख थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी दीप सिंह (70) पुत्र छोटे सिंह रविवार को अपने खेत पर जानवरों के लिए चारा (बरसीम) काटने गए थे. चारा काटते समय अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया. उनके गिरते ही सुअर ने दोनों पैरों को काट लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शोरगुल सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने दीप सिंह को सुअर से बचाया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों एंबुलेंस की मदद से घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां चेकअप करने बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक के भतीजे देवपाल सिंह ने बताया कि खेत पर बरसीम काटने गए थे. तभी जंगली सुअर ने हमला कर दिया. उनके पैर भी काट लिए. सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोचर्री में रखवा दिया.

यह भी पढ़ें- सपा में शामिल होने के बाद बोले आबिद रजा, अब पुराने गिले-शिकवे दूर, होगी नई शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.