ETV Bharat / state

कन्नौज में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत - कन्नौज कोरोना वायरस न्यूज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. वहीं सूचना पर जिला प्रशासन ने पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई.
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:31 AM IST

कन्नौज: जिले में अचानक तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. किसान की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखेपुरवा निवासी 25 वर्षीय किसान नीरज कुमार पुत्र सोनेलाल खेत में गेहूं की फसल की मड़ाई कर रहा था. इसके बाद वह खेत से भूसा लेकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह ट्रैक्टर ट्राली में भरे भूसे को उतारने लगा, तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. इस दौरान आकाशीय बिजली ट्रैक्टर ट्राली पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से नीरज की मौत हो गई.

किसान की मौत की सूचना जिला प्रशासन को हुई जिसके बाद सुबह मौके पर सदर तहसीलदार अरविंद कुमार मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- कन्नौज: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने की कवायद तेज

कन्नौज: जिले में अचानक तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. किसान की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखेपुरवा निवासी 25 वर्षीय किसान नीरज कुमार पुत्र सोनेलाल खेत में गेहूं की फसल की मड़ाई कर रहा था. इसके बाद वह खेत से भूसा लेकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह ट्रैक्टर ट्राली में भरे भूसे को उतारने लगा, तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. इस दौरान आकाशीय बिजली ट्रैक्टर ट्राली पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से नीरज की मौत हो गई.

किसान की मौत की सूचना जिला प्रशासन को हुई जिसके बाद सुबह मौके पर सदर तहसीलदार अरविंद कुमार मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- कन्नौज: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने की कवायद तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.